रिपोर्ट में हुआ प्लान का खुलासा
Apple ने हाल में अपना पहला स्टोर भारत में खोला है. कंपनी ने भारत में दो स्टोर खोले हैं, जिसमें से पहला स्टोर 18 अप्रैल 2023 को मुंबई के BKC में ओपन हुआ है.
वहीं दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को नई दिल्ली के साकेत में खोला गया है. अब ऐपल भारतीय बाजार में अपने स्टोर्स का विस्तार करने की प्लानिंग में है.
रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई और दिल्ली में अच्छे रिस्पॉन्स के बाद Apple अब 3 नए स्टोर्स खोलने की प्लानिंग कर रहा है. इतना ही नहीं कंपनी आने वाले समय में कई दूसरे स्टोर्स भी खोलेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक अगले 4 साल में Apple 50 से ज्यादा आधिकारिक स्टोर्स दुनियाभर में खोल सकता है. इन स्टोर्स को ऐपल अपनी ब्रांडिंग को मजबूत करने के लिए ओपन करेगा.
Mark Gurman की मानें तो Apple के तीन नए स्टोर दिल्ली और मुंबई में ही खुलेंगे. दिल्ली में खुलने वाला अगला स्टोर कंपनी का भारत में सबसे बड़ा दूसरा स्टोर होगा.
इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी तीसरा स्टोर मुंबई के बोरीवली में 2025 तक खोलेगा. चौथा स्टोर साल 2026 में नई दिल्ली के DLF Promenade मॉल में खुलेगा.
यह मुंबई के BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) के बाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा स्टोर हो सकता है. इसके अलावा पांचवा स्टोर मुंबई के वर्ली में 2027 तक खुलेगा.
ऐपल भारतीय बाजार जैसे बढ़ते हुए मार्केट में अपनी ब्रांड बिल्डिंग कर रहा है. साथ ही यूरोप और अमेरिकी कंज्यूमर्स को बेहतर आफ्टर सेल्स सर्विस दे रहा है. 26 देशों में ऐपल के 520 स्टोर्स हैं.
इन स्टोर्स का काम ऐपल के प्रोडक्ट बेचने से ज्यादा ब्रांडिंग करना है. कंपनी अपना ज्यादातर रेवेन्यू ऑनलाइन स्टोर और दूसरे चैनल्स से हासिल करती है.