AI का कमाल, डॉग की बातें आसानी से समझ सकेंगे, आ रहा नया टूल 

29 Aug 2024

कई सदियों से इंसान के साथ Dog रह रहे है. इस दुनिया में ना जाने कितने लोग अपने घरों में कुत्तों को पालते हैं. कई लोग तो उनके स्वभाव को भी समझते हैं. 

AI Tools समझाएगा आवाज 

आज आपको बताने जा रहे हैं कि AI की मदद से Dog की आवाज को समझा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स मे जानते हैं. 

 Dog की आवाज समझें

मिशिगन यूनिवर्सिटी स्थिति रिसर्चर ने Artificial Intelligence (AI) की मदद से डॉग के भौंकने को समझने की कोशिश की है.

इस यूनिवर्सिटी ने किया काम

Credit: unsplash

रिसर्चर इसके लिए एक टूल्स तैयार कर रहे हैं, जिसकी मदद से वह डॉग्स की बातों को या कहें कि भावनाओं को समझ सकते हैं. 

खास टूल किया तैयार  

Credit: unsplash

अक्सर इंसानों को उसके भौंकने की आवाज एक जैसी लगती है, लेकिन वह असल मे कुछ कहना चाहता है, जिसे इंसान समझ नहीं पाते हैं. 

ये है समस्या

Credit: unsplash

इस ट्रांसलेशन के प्रोसेस में AI को कई स्टेप पर शामिल किया है. पहला इसमें डॉग की भौंकने की आवाज एनालाइज होगी और डेटासेट से उसको मैच करेंगे. इस डेटा में अलग-अलग उम्र,  ब्रीड आदि शामिल होंगे.

कैसे करेगा ट्रांसलेट?

शुरुआत में यह AI टूल्स बताएगा कि वह खुश है या फिर गुस्से में. अभी इसको लेकर और काम हो रहा है और इसे अपग्रेड किया जा रहा है.

शुरुआती चरण में करेगा ये काम

इसके लिए अभी ढेर सार डेटा एनालाइज किया जाएगा, जिसकी मदद से वह डॉग के भौंकने को आसानी से समझ सकेंगे. 

डेटा एनालाइज करेगा 

रिसर्चर का मानना है कि हर एक ब्रीड और उम्र के डॉगियों के भौंकने का तरीका अलग हो सकता है. ऐसे में सभी के डेटा की जरूरत होगी. 

अलग-अलग डेटा 

एक बार सभी डेटा को इसमें शामिल कर दिया जाए, उसके बाद इसका फाइनल वर्जन तैयार कर दिया जाएगा. 

फाइनल वर्जन में लगेगा टाइम