Video Call करके  लगाया 5 करोड़ का चूना

आप भूलकर भी न करें ये गलती

Aajtak.in

Video Call का पूरा दुनिया में इस्तेमाल होता है, जहां दोस्त और परिजन से बात करते हैं. ऐसे में आप सामने वाले के फेस, वॉयस और उसके आसपास मौजूद चीजों को अच्छे से पहचानते हैं.

दोस्त बनकर लूटे 

स्कैम करने वालों से ये तकनीक भी अछूती नहीं है. दरअसल, एक लेटेस्ट मामला करीब 5 करोड़ रुपये का सामना आया है. इसमें स्कैमर्स ने Deepfake Technology का इस्तेमाल किया है. 

क्या है नया मामला 

दरअसल, चीन में एक व्यक्ति को उसके अच्छे दोस्त का वीडियो कॉल आता है. वह मजबूरी बताकर वीडियो कॉल पर  4.3 मिलियन युआन (करीब 5 करोड़ रुपये) ट्रांसफर करने को कहता है. 

वीडियो कॉल पर मांगे पैसे 

इसके बाद  असली दोस्त कॉल को इग्नोर करता है, तब पीड़ित को अहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है. इसके बाद मामला पुलिस को दर्ज कराया. अब जांच जारी है. 

ऐसे लगाया फ्रॉड का अंदाजा 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में AI टेक्नोलॉजी बेस्ड स्कैम में इजाफा हुआ है, इससे बाद चीन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. जनवरी से नए नियम को लागू किया है. 

चीन में बढ़ रहे हैं फ्रॉड 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फर्जीवाड़े में Deepfake Technology का इस्तेमाल किया गया है. इसकी की मदद से स्कैमर्स ने एक असली जैसे व्यक्ति की फर्जी कॉल तैयार की. इससे बचने के उपाय. 

फर्जी वीडियो कॉल ऐसे पहचानें 

फर्जी वीडियो स्कैम से बचने के लिए यूजर्स ध्यान से वीडियो कॉल की क्वालिटी चेक करें. साथ ही वीडियो पर वॉटरमार्क आदि चेक करें, जो अक्सर ऑनलाइन सोर्स की पहचान करता है. 

वीडियो क्वालिटी चेक करें 

किसी भी वीडियो कॉले आने पर चेक करें कि उसका नाम फोन में सेव में कॉनटैक्ट डिटेल्स वाली है. अगर नाम या कोई अन्य नंबर आदि आ रहा हो तो सावधान होने की जरूरत है. 

कॉन्टैक्ट इंफोर्मेशन चेक करें 

Deepfake Technology टेक्नोलॉजी की मदद से किसी भी व्यक्ति के फेस का डुप्लीकेट तैयार किया जा सकता है. इसमें आवाज भी कॉपी हो सकती है. 

क्या है Deepfake Technology