26 February, 2023 By: Aajtak

दिमाग खराब होने से बचाएगी ये 'वॉच'! शार्क टैंक में मिले इतने करोड़

स्मार्टवॉच की भरमार

वियरेबल मार्केट में आपको कई ब्रांड्स की स्मार्टवॉच मिलेंगी. मगर कुछ ही प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं, तो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या है Neuphony? 

ऐसा एक प्रोडक्ट Neuphony ने तैयार किया है. कंपनी ने दिमाग के लिए एक स्मार्टवॉच तैयार की है. आपने सही पढ़ा दिमाग के लिए स्मार्टवॉच. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इतना मिला इन्वेस्टमेंट

Shark Tank के लेटेस्ट एपिसोड में हमें ये प्रोडक्ट देखने को मिला है, जिसे 1 करोड़ रुपये की फंडिंग भी मिली है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दिमाग शांत रखने में करेगा मदद

कंपनी की मानें तो ये प्रोडक्ट आपके फोकस और परफॉर्मेंस को बेहतर करता है. इसके लिए डिवाइस न्यूरोफीडबैक की मदद लेता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बहुत आसान है यूज करना

अगर आप तनाव और डिस्ट्रैक्शन से परेशान हैं, तो ये डिवाइस आपकी मदद करेगा. इस डिवाइस को यूज करना काफी आसान है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फोन से करना होगा कनेक्ट

इसके लिए आपको Neuphony का डिवाइस अपने सिर पर लगाना होगा और उसे फोन से ऐप के जरिए कनेक्ट करना होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मेडिटेशन करने में करेगा मदद

अब आप ऐप में मौजूद किसी मेडिटेशन को चुन सकते हैं. आप चाहें तो अपने मन से भी कोई मेडिटेशन कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या करेगा ये डिवाइस? 

ये डिवाइस आपके दिमाग के विभिन्न पहलुओं की जांच करेगा और शांत रहने में आपकी मदद करेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कितनी है कीमत? 

भारत में इस डिवाइस की कीमत 44 हजार से 49 हजार के बीच है. आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram