Netflix ने पहली बार AI से बनाई वीडियो, सुपरहिट हो गई फिल्म 

20 July 2025

Photo: pixabay

Netflix ने पहली बार अपनी किसी ओरिजनल कंटेंट में जनरेटिव AI का यूज किया. साथ ही CO-CEO ने इस तकनीक की तारीफ भी की. आइए जानते हैं... 

Netflix ने पहली बार किया यूज

Photo: pixabay

Netflix ने बताया कि AI की मदद से कुछ विजुअल इफेक्ट्स बनाए गए और उनको  साइंस फिक्शन शो The Eternauts में यूज किया गया है.  यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई. 

इस शो में किया यूज 

Photo: pixabay

Netflix के Co-CEO Ted Sarandos ने बताया है कि जनरेटिव AI का यूज करके अर्जेंटीना के साइंस फिक्शन शो The Eternauts में यूज किया गया.

Co-CEO ने किया कंफर्म

Photo: AI Generated

AI से एक इमारत गिरने का सीन दिखाया गया है. Ted Sarandos ने बताया है कि AI की मदद से प्रोडक्शन टीम ने इस सीक्वेंस को पारंपरिक तरीकों की तुलना में तेजी से डेवलप किया.

इमारत को गिरते दिखाया गया

Photo: AI Generated

AI में लागत की भी कमी आई है. Ted Sarandos ने बताया कि इस बजट में इस सीन को तैयार करना नामुमकिन था. 

लागत कम हुई 

Photo: AI Generated

उन्होंने आगे बताया कि जनरेटिव AI से बना पहला फाइनल विजुअल फुटेज है, जो Netflix के किसी ओरिजिनल शो या फिल्म में दिखाई दिया है. 

पहली बार हुआ है ऐसा

Photo: AI Generated

जनरेटिव AI का फिल्मो में यूज हमेशा विवाद में रहा है. कई आलोचक का मानना है कि यह दूसरे के काम को बिना परमिशन के आसानी से कॉपी कर लेता है.

विवादों में रहा AI 

Photo: AI Generated

बताते चलें कि साल 2023 के दौरान हॉलीवुड में AI को लेकर हड़ताल भी हो चुकी है. AI को लेकर बड़े पैमाने पर आपत्ति जताई. साथ ही सख्त नियमों की मांग भी की. 

हॉलीवुड में हो चुकी है हड़ताल

Photo: AI Generated

आने वाले दिनो में और भी प्रोडक्शन कंपनियां VFX आदि के Gen AI का यूज कर सकती हैं. भारत समेत दुनियाभर में इसका यूज बढ़ सकता है. 

आने वाले दिनो यूज बढ़ेगा 

Photo: AI Generated