04 Mar 2025
स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक तरीका है पेमेंट के नाम पर होने वाला स्कैम.
कई मामले ऐसे सामने आए हैं, जिसमें स्कैमर्स ने Netflix की पेमेंट के नाम पर लोगों को फंसाया है. इस तरह के मामलों में स्कैमर्स फर्जी Email या SMS भेजते हैं.
ये मेल या SMS देखने में Netflix की ओर से आने वाले असली मेल या मैसेज जैसा ही दिखेगा. इन मेल में स्कैमर्स लोगों को उनकी नेटफ्लिक्स पेमेंट को लेकर टार्गेट करते हैं.
इस मैसेज में दावा किया जाता है कि उनकी पेमेंट फेल हो गई है. इसके बाद ईमेल में ही एक अन्य लिंक दिया गया होता है.
यूजर्स को उस लिंक का इस्तेमाल करके बिलिंग डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहा जाता है. हालांकि, अगर कोई इस लिंक पर क्लिक करेगा, तो स्कैमर्स के जाल में फंस जाएगा.
रिपोर्ट्स की मानें, तो इस तरह के स्कैम की शुरुआत Let's tackle your payment details की सब्जेक्ट लाइन से आने वाले मेल से होती है.
देखने में ये मेल बिलकुल असली जैसे होंगे. इसमें नेटफ्लिक्स का लोगो और उनके डिजाइन को ही कॉपी किया गया होता है, इसलिए यूजर्स फंस जाते हैं.
इस तरह के मेल आपको भी आ सकते हैं. इसलिए आपको पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले उस मेल या मैसेज को अच्छी तरह से देखें.
मेल में अगर पेमेंट को लेकर कोई जानकारी दी गई है, तो आपको अपने नेटफ्लिक्स ऐप को चेक करना चाहिए. किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें.