Netflix बंद कर रहा है सस्ता प्लान, क्या है कंपनी का इरादा?

09 July 2024

Credit: Pixabay

Netflix अपने ओरिजनल कंटेंट की वजह से दुनियाभर में पॉपुलर है. भारत समेत इसके दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. Netflix ने अब अपने प्लेटफॉर्म से बेसिक प्लान यानी सस्ते प्लान को हटा दिया है.

Netflix का बेसिक प्लान 

Credit: Pixabay

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया है कि रेडिट समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग रीजन के लोग पोस्ट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कर रहे हैं पोस्ट

Credit: Pixabay

पोस्ट में यूजर्स बता रहे हैं कि वे जब Netflix को ऑन कर रहे हैं, तो  बेस Ad-Free प्लान की लास्ट डेट बताई जा रही है. 

टीवी पर आ रहा ये मैसेज 

Credit: Pixabay

कई यूजर्स से कहा जा रहा है कि अगर वे Netflix का फायदा उठाना चाहते हैं, तो अपने प्लान को अपग्रेड कर लें. 

प्लान को अपग्रेड कर लें

Credit: Pixabay

द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में कुछ पोस्ट का स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है और बताया कि यूजर्स को प्लान को अपडेट करें. 

अपडेट करने की सलाह 

Credit: Pixabay

अभी जो यूजर्स बेसिक Ad Free Netflix सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे हर महीने 11.99 अमेरिकी डॉलर खर्च करते हैं.

ये है बेसिक Ad Free प्लान 

Credit: Reuters 

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की तरफ से कई यूजर्स को Ad Supported प्लान 6.99 अमेरिकी डॉलर या 15.49 अमेरिकी डॉलर ad-free प्लान लेने की सलाह दी जा रही है. 

ये प्लान चुनने को कहा  

Credit: Pixabay

भारत में Netflix के प्लान में बदलाव होगा या नहीं, उसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

क्या भारत में होगा बदलाव ? 

Credit: Pixabay

भारत में Netflix की शुरुआती कीमत 199 रुपये है, जो टीवी पर काम करता है और स्टैंडर्ड वीडियो क्वालिटी देता है.

भारत में ये है सस्ता प्लान

Credit: Pixabay