Netflix का सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ इतनी है कीमत
नेटफ्लिक्स ने हाल में Ads के साथ एक बेसिक प्लान लॉन्च किया है.
ये कंपनी का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान है, जो भारत में लॉन्च नहीं हुआ है.
यहां कंपनी पहले से ही अफोर्डेबल प्राइस पर सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है.
इसके प्लान्स की शुरुआत 149 रुपये से होती, जिसमें आपको सिर्फ मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
यानी इस प्लान को खरीदने वाले यूजर्स सिर्फ एक स्मार्टफोन पर ही Netflix एक्सेस कर सकते हैं.
दूसरा प्लान 199 रुपये का आता है, जिसमें आप टीवी, लैपटॉप या टैबलेट पर Netflix SD क्वालिटी में देख सकते हैं.
इसके बाद स्टैंडर्ड प्लान आता है, जिसकी कीमत 499 रुपये है. इसमें यूजर्स HD क्वालिटी में कंटेंट देख सकते हैं.
आखिरी प्लान 649 रुपये का है, जिसमें यूजर्स चार स्क्रीन पर एक ही अकाउंट को यूज कर सकते हैं.