Netflix काफी पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म है. कंपनी जल्द Free पासवर्ड शेयरिंग फीचर को बंद करने वाली है.
कंपनी ने गलती से पेड पासवर्ड शेयरिंग फीचर के बारे में डिटेल्स जारी कर दी है.
कंपनी एक फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिससे यूजर्स अगर घर के बाहर किसी के साथ पासवर्ड शेयर करते हैं तो उन्हें पैसे देने होंगे.
आपको बता दें कि Netflix ने हाल ही में एक फीचर लॉन्च किया है. इससे यूजर्स अपने अकाउंट से फ्री-लोडर को बाहर कर सकते हैं.
चिली, नामा और कोस्टा रिका में जारी गाइडलाइन अमेरिका के हेल्प सेंटर पेज पर भी पोस्ट हो गई थी.
हालांकि, कंपनी ने इस गाइडलाइन को बाद में हटा लिया. Netflix के प्रवक्ता ने बताया कि चिली, नामा और कोस्टा रिका में जारी गाइडलाइन दूसरे देशों में भी लाइव हो गई थी.
बाद में इसको अपडेट कर दिया गया. केवल घर में अकाउंट का इस्तेमाल हो इसके लिए ट्रायल में यूजर्स के डिवाइस (मोबाइल, टीवी या टैबलेट)होम वाई-फाई से कनेक्ट होने चाहिए.
उनको कम से कम 31 दिन के अंदर Netflix ऐप ओपन कर स्ट्रीमिंग सर्विस का इस्तेमाल करना होगा.
दूसरे देशों में भी इस गाइडलाइन को जल्द जारी किया जा सकता है.