Netflix पासवर्ड शेयर करने वालों की अब खैर नहीं, कटेंगे 600 रुपये एक्स्ट्रा

Netflix पासवर्ड शेयर करने वालों की अब खैर नहीं, कटेंगे 600 रुपये एक्स्ट्रा

By: Aajtak.in

Netflix ने एक बड़ा ऐलान किया है. ये ऐलान पासवर्ड शेयरिंग से जुड़ा हुआ है. कंपनी अब सब्सक्राइबर्स को अपना पासवर्ड शेयर करने देगी, लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है.

शेयर कर सकते हैं पासवर्ड

मंगलवार को नेटफ्लिक्स ने इसका ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि किस तरह से नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग यूजर्स को प्रभावित करेगा.

लॉन्च की नई सर्विस 

दरअसल, कंपनी ने इसे एक पेड सर्विस में बदल दिया है. यानी आपको इस सर्विस के लिए पैसे देने होंगे. अगर आप अपना पासवर्ड किसी से शेयर करते हैं, तो उसके लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.

क्या है नया प्लान?

फिलहाल ये प्लान अमेरिका और यूरोप के देशों के लिए जारी किया गया है. हालांकि, भारत में कंपनी ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया. उम्मीद है कि कंपनी इसे भारत में फिलहाल लॉन्च भी नहीं करेगी.

किन देशों में मिलेगी सर्विस?

चूंकि, OTT प्लेटफॉर्म भारत में अपने यूजर बेस को बढ़ाने में लगा है. इसलिए उम्मीद है कि कंपनी यहां इस प्लान को फिलहाल पेश ना करे, लेकिन दूसरे रीजन में इस प्लान को लागू कर दिया गया है.

भारत में भी होगा ऐसा? 

अमेरिकी बाजार की बात करें तो अगर आप Netflix स्टैंडर्ड प्लान की मंथली कीमत 15.49 डॉलर है. इस प्लान में आप एक और मेंबर को जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको 7.99 डॉलर (लगभग 660 रुपये) मंथली खर्च करने होंगे.

कितना देना होगा चार्ज? 

वहीं Netflix Premium प्लान में यूजर्स दो मेंबर्स को जोड़ सकते हैं. हालांकि, इसके लिए भी यूजर्स को प्रत्येक मेंबर के लिए 7.99 डॉलर मंथली खर्च करने होंगे.

दो मेंबर्स जोड़ सकते हैं

अमेरिका के अलावा कंपनी ने यूरोप में भी इस सर्विस को लागू कर दिया है. UK में नेटफ्लिक्स यूजर्स को एक्स्ट्रा मेंबर के लिए 4.99 पाउंड खर्च करने होंगे.

UK में भी मिलेगी सुविधा

बता दें कि एक्स्ट्रा मेंबर की सुविधा बेसिक और स्टैंडर्ड प्लान में नहीं मिलेगी. कंपनी पासवर्ड शेयरिंग से निपटने के लिए लगातार कोशिश कर रही है और ये नई स्ट्रैटजी लेकर आई है.

क्या है कंपनी का प्लान?