24 Sep 2024
Credit: Reuters
Netflix एक पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर ढेर सारा ओरिजनल कंटेंट और वेब सीरीज मौजूद हैं. क्या आप जानते हैं कि जल्द ही यह कुछ डिवाइस पर अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है.
Credit: Reuters-
कुछ पुराने iPhone और iPad पर Netflix काम नहीं करेगा. यह फैसला उन लोगों पर असर डालेगा, जिनके हैंडसेट iOS 16 या iPadOS 16 या उससे भी पुराने वर्जन पर काम करते हैं.
Credit: Pixabay
नए बदलाव के बाद iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, फर्स्ट जनरेशन iPad Pro, और 5वीं जनरेशन का iPad पर Netflix पर काम नहीं करेगा.
Credit: Pixabay
इन हैंडसेट के लिए अब Netflix आगे अपडेट नहीं देगा. इसके बाद इन डिवाइस को नए फीचर और बग आदि को फिक्स नहीं किया जाएगा. हालांकि मौजूदा वर्जन काम करता रहेगा.
Credit: Pixabay
यूजर्स चाहें तो वे वेब ब्राउजर के माध्यम से Netflix को एक्सेस कर सकेंगे. इसके लिए Safari ब्राउजर समेत अन्य किसी ब्राऊजर पर चला सकते हैं.
Credit: Pixabay
अगर आपके डिवाइस का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है, तो जरूरी है कि अपने डिवाइस को लेटेस्ट iOS के साथ अपडेट कर लें. इसके लिए आपको अपने डिवाइस के अपडेट सेक्शन में जाना होगा.
Credit: Pixabay
Netflix के ढेरों प्लान हैं, अगर आप मोबाइल या टैबलेट में इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए मोबाइल प्लान मौजूद है. इसके लिए आप 149 रुपये का प्लान ले सकते हैं, जो मंथली है.
Credit: Pixabay
Netflix के 149 रुपये के प्लान में यूजर्स को 480p Resolution का वीडियो मिलता है. इसमें डाउनलोड का भी ऑप्शन मिलता है.
Credit: Reuters
Netflix का टीवी के लिए 199 रुपये का शुरुआती प्लान है, जो मंथली है. इस प्लान में यूजर्स सिर्फ एक समय में एक डिवाइस पर इसे चला सकेंगे. यह टीवी, कंप्यूटर, फोन और टैबलेट आदि को सपोर्ट करता है.
Credit: Pixabay