Netflix डाउन, Mike Tyson vs Jake Paul के मैच से पहले ठप हुई सर्विस

16 Nov 2024

पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर Netflix की सर्विस डाउन हो गई है. अमेरिका और भारत में बहुत से यूजर्स इस सर्विस के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं.

डाउन हुई Netflix की सर्विस 

Netflix की सर्विस Mike Tyson vs Jake Paul के मैच से पहले डाउन हुई है. हालांकि, अब शिकायतों की संख्या कम हो गई है.

मैच से पहले ठप हुई सर्विस 

डाउन डिटेक्टर पर 90 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस सर्विस के डाउन होने की शिकायत की है. तमाम यूजर्स को स्ट्रीमिंग सर्विस एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है. 

हजारों यूजर्स ने की है शिकायत 

ये दिक्कत किस वजह से हुई है इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. नेटफ्लिक्स ने भी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है. 

किस वजह से हुई है दिक्कत? 

Downdetector.com के मुताबिक ये दिक्कत सुबह 7 बजे के करीब शुरू हुई है. वहीं 9 बजे तक 95 हजार यूजर्स ने इसकी शिकायत की है. 

सुबह 7 बजे शुरू हुई दिक्कत 

ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि वे प्लेटफॉर्म पर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. वहीं 12 परसेंट की शिकायत सर्वर कनेक्शन को लेकर है.

यूजर्स नहीं कर पा रहे एक्सेस 

यूजर्स की शिकायत सिर्फ डाउनडिटेक्टर तक सीमित नहीं है. बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी वे इसकी शिकायत कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर भी शिकायत 

Jake Paul और Mike Tyson के बीच होने वाले इस मैच को आप Netflix पर ही लाइव देख सकते हैं. OTT पर ये एक्सक्लूसिव टेलीकास्ट होगा.

Netflix पर देख पाएंगे लाइव 

बता दें को दोनों के बीच ये मैच AT&T स्टेडियम, आर्लिंग्टन, टेक्सास में हो रहा है. माइक टायसन ने आखिरी फाइट साल 2005 में लड़ी थी. 

माइक टाइसन कर रहे वापसी