Netflix होने जा रहा महंगा, जानिए इसके पीछे की वजह 

07 Aug 2024

Credit: Pixabay 

Netflix जल्द ही अपने सस्ते प्लान की कीमत में इजाफा करने जा रहा है. यह प्राइस हाइक इस साल के आखिर तक हो सकती है. 

Netflix होने जा रहा महंगा 

Credit: Pixabay 

इंडियाटुडे की रिपोर्ट में रिसर्च फर्म Jefferies का हवाला देकर बताया है कि जल्द ही स्टैंडर्ड और Ad-Supported Plans की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है.

यहां से मिली जानकारी 

Credit: Pixabay

कीमतों में इजाफा इस साल के चौथे क्वाटर या दिसंबर 2024 तक कर दिए जाएंगे. कीमत बढ़ाने के पीछे की 3 वजह बताई हैं.

कब तक होगा इजाफा? 

Credit: Pixabay

रिपोर्ट के मुताबिक, Netflix ने जनवरी 2022 में कीमतों में इजाफा किया था, तो अब एक लंबा समय हो गया है, जिसकी वजह से कीमत बढ़ाई जाएंगी.

कब बढ़ी थी कीमत? 

Credit: Pixabay

अब मिल सकता है सबसे सस्ता Ad-Supported Plan. Netflix की तरफ से कीमत का खुलासा नहीं किया है.

आ रहा नया प्लान

Credit: Pixabay

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव स्पोर्ट्स को भी शामिल करने जा रही है. रिसर्च फर्म ने बताया कि इसी वजह से कीमत में बढ़ा सकते हैं.

ला रही लाइव स्पोर्ट्स 

Credit: Pixabay

Netflix ने अभी इस प्राइस हाइक को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. ऑफिशियल ऐलान के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.

Netflix ने नहीं किया ऐलान

Credit: Pixabay

Netflix कीमत में इजाफा भारत में करेगा या नहीं, उसके बारे में भी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. 

भारत में बदलेगी कीमत? 

Credit: Reuters

भारत में Netflix के 4 प्लान मौजूद हैं, जिसमें एक मोबाइल  (149 रुपये)और अन्य टीवी और अन्य डिवाइस को सपोर्ट करते हैं, जिनकी कीमत 199 रुपये से शुरू है. 

भारत में Netflix प्लान 

Credit: Reuters