Netflix पासवर्ड को दोस्तों के साथ शेयर करना काफी कॉमन है.
हालांकि कंपनी नहीं चाहती है कि आप Netflix अकाउंट पासवर्ड को दूसरों के साथ शेयर करें.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसको लेकर Netflix एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है.
Pic Credit: imouniroy Instagramकंपनी ने कहा है कि पासवर्ड शेयरिंग से उनके रेवन्यू पर असर पड़ता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइससे कंपनी के ओरिजिनल कंटेंट में इनवेस्ट पर भी असर पड़ता है.
Pic Credit: imouniroy InstagramNetflix एक नए फीचर को आने वाले हफ्ते में टेस्ट करने वाला है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसमें अकाउंट होल्डर दो एडिशनल मेंबर (फैमली मेंबर्स नहीं) को ऐड कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramये फ्री नहीं होगा. कंपनी इसके लिए हर मेंबर से चार्ज लेगी.
Pic Credit: imouniroy Instagram