22th December 2022 By: AajTak Tech

Netflix पासवर्ड शेयर करना पहुंचा देगा जेल!

Netflix पासवर्ड शेयरिंग को बंद करने के लिए लगातार काम कर रहा है. कंपनी का दावा है पासवर्ड शेयरिंग से इसको काफी ज्यादा नुकसान होता है.

जल्द अब Netflix, Disney+ और Amazon Prime Video का पासवर्ड शेयर करना गैर-कानूनी हो सकता है. 

इससे भारतीय यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये कानून जल्द ब्रिटेन में आने वाला है. 

यूके की नई प्राइवेसी गाइडलाइन में बताया गया है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे Disney+ का पासवर्ड शेयर करना कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है. 

एजेंसी ने इसको लेकर कहा कि कई क्रिमिनल और सिविल लॉ पासवर्ड शेयरिंग के केस में भी एप्लीकेबल होते हैं. 

जिसमें यूजर्स को कॉपीराइट प्रोटेक्टेड वर्क बिना पेमेंट के एक्सेस करना भी शामिल है. ये स्थिति के आधार पर फ्रॉड कैटेगरी में भी आ सकता है. 

नए नियम के मुताबिक, स्ट्रीमिंग सर्विस पासवर्ड को यूके में शेयर करना जल्द गैर-कानूनी हो जाएगा. 

ऐसा करने वालों पर फ्रॉड और कॉपीराइट कानून उल्लंघन का केस चलेगा.

यानी यूके में रहने वाले यूजर्स के लिए ऐसा करना संभव नहीं होगा. भारत समेत दूसरे देशों में ऐसा कोई कानून नहीं है.