17 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

फोन फ्लाइट मोड में रखने का नियम तो कैसे हुआ प्लेन से फेसबुक लाइव?

नेपाल में प्लेन हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है.

इस हादसे के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. वीडिया में मृतक फेसबुक पर फ्लाइट की लैंडिंग को लाइव कर रहा था और प्लेन क्रैश हो गया. 

इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों के मन में सवाल आ रहा है क्या फ्लाइट यात्रा के दौरान सिग्नल आता है या फोन को फ्लाइट मोड में रखना जरूरी होता है? 

कई फ्लाइट में इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाती है. Inflight Wi-Fi का इस्तेमाल इंटरनेट ब्राउजिंग, सोशल मीडिया को चेक करने, ऑनलाइन वीडियो देखने जैसे काम करने के लिए किया जा सकता है.

हालांकि, जिन फ्लाइट में इनफ्लाइट Wi-Fi नहीं दिया गया है उसमें भी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल टेकऑफ या लैंडिंग के समय करते हैं. 

टेकऑफ या लैंडिंग के समय फ्लाइट ग्राउंड के काफी करीब होता है जिस वजह से आसानी से मोबाइल नेटवर्क मिलने लगता है. इसका इस्तेमाल कई लोग इंटरनेट चलाने या दूसरे कामों में करते हैं.

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भी लैंडिंग के समय ही वीडियो बनाया गया है. 

यानी मृतक को मोबाइल में सिग्नल मिलने लगा होगा जिस वजह से वो फेसबुक पर लाइव आकर अपने दोस्तों के साथ खुशियां जाहिर कर रहा था. 

लेकिन अगले पल क्या होना वाला है इसका अंदाजा शायद उसे भी नहीं था.