किचन से लेकर पार्क तक, मिलेगी AC जैसी ठंडी हवा, बस इतनी है कीमत

06 June 2024

दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है. इससे राहत पाने के लिए लोग घर में AC लगाते हैं, लेकिन किचन आदि में काफी गर्मी लगती है. 

कई शहरों में तेज गर्मी 

आज आपको एक खास प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको किचन से लेकर पार्क तक में हवा देता है. कई जगह ये AC जैसी ठंडी हवा दे सकता है. 

गर्मी से राहत देगा ये प्रोडक्ट 

यहां Portable Neck Fan की बात हो रही है. इसे चार्ज करके आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, किचन से लेकर पार्क आदि तक में इसका यूज़ कर सकते हैं. 

ये है स्पेशल प्रोडक्ट

Portable Neck Fan को जब हमने ऑनलाइन मार्कट में सर्च किया है, तो 500 रुपये की कीमत में कई प्रोडक्ट मिले. हालांकि कुछ बेहतरीन डिजाइन के साथ भी आते हैं, जिनकी कीमत ज्यादा हो सकती है. 

क्या है कीमत ? 

Portable Neck Fan को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart, Meesho आदि से खरीद सकते हैं. इसके अलावा ये स्थानीय बाजार में भी मिल जाएगा.

कहां से खरीदें?  

Portable Neck Fan को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. स्मार्टफोन की तरह ये भी रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है. इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कर सकते हैं रिचार्ज 

पोर्टेबल नेकबेंड को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसका डिजाइन एक हेडफोन्स जैसा होता है, जिसकी वजह से इसे आसानी से गले पर पहना जा सकता है . 

हेडफोन जैसा डिजाइन 

यूजर्स को हवा का फ्लो कंट्रोल्स करने के लिए कई ऑप्शन मिलते हैं. कई बैंक में 3 मोड्स होते हैं, जबकि कुछ में इससे भी ज्यादा मोड्स होते हैं. 

मिलते हैं एयर कंट्रोलर्स

Portable Neck Fan का इस्तेमाल करने में यूजर्स को किसी भी शोर का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसमें 35db से भी कम साउंड आता है. 

कोई शोर-शराबा नहीं