साइबर स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. इनमें से एक Sextortion का खेल है. अब मुंबई स्थित नेवी ऑफिसर इस स्कैम का शिकार हो गए हैं.
इस स्कैम में उन्हें ब्लैकमेल किया और इस दौरान उन्होंने करीब 2.50 लाख रुपये गंवा दिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कंप्लेंट के मुताबिक, एक अनजान व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है. इस केस में 51 साल के नेवी ऑफिसर के साथ 2.50 लाख रुपये की ठगी हुई है.
दरअसल, इस साइबर फ्रॉड का केस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से शुरू हुआ. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई.
इसके बाद दोनों के बीच एक वीडियो कॉल हुई, जिसमें महिला ने अपमानजनक हरकत की और अपने कपड़े उतारने शुरू किए.
इसके बाद नेवी ऑफिसर ने बताया कि महिला ने इस वीडियो कॉल के दौरान भद्दे इशारे किए. आरोपी ने इस वीडियो को उसने रिकॉर्ड कर लिया.
महिला ने वीडियो में छेड़खानी करके नेवी ऑफिसर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर ली है.
नेवी ऑफिसर को उनकी महिला दोस्त ने अक्टूबर के आखिर दिनों में परेशान भी करना शुरू कर दिया. पहले उसने 31 हजार रुपये की डिमांड की.
इसके बाद स्कैमर्स महिला ने नेवी ऑफिसर से 64 हजार रुपये की डिमांड कर दी. इसके बाद विक्टिम के पास CBI और Youtube से भी कॉल आया.
पुलिस ने बताया कि इस स्कैम वाले ग्रुप ने नेवी ऑफिसर को करीब 2.50 लाख रुपये ठग लिए. इसके बाद ऑफिसर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.