NASA दे रहा लोगों को  मंगल ग्रह जैसी जगह रहने का मौका

By: Vishu Sejwal

9th August 2021

मंगल ग्रह की यात्रा में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए नासा का खास ऑफर है.

अमेरिका के जॉनसन स्पेस सेंटर में 3डी-प्रिंटर से मंगल ग्रह जैसी जगह को तैयार किया गया है. 

इस जगह का नाम मार्स ड्यून अल्फा है. नासा को 4 ऐसे लोगों की तलाश है जो यहां 1 साल का वक्त बिता सकें.

मंगल ग्रह की तरह ही यहां रहना काफी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि इन सभी लोगों के संसाधन सीमित होंगे.

हालांकि ये ऑफर अमेरिकियों के लिए है. इसके लिए साइंस, मैथ्स या इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री भी जरूरी है.

30 साल से 55 साल तक के लोग इस ऑफर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अच्छी फिटनेस भी इस प्रोजेक्ट के लिए काफी जरूरी है. 

इस प्रोजेक्ट के लिए इन लोगों को पैसा भी मिलेगा और इन्हें स्पेस वॉक करने का मौका भी मिलेगा 

कनाडा के पूर्व एस्ट्रोनॉट क्रिस हैडफील्ड के मुताबिक, इस रोल के लिए किसी भी इंसान को मानसिक तौर पर बहुत मजबूत होना होगा

क्रिस ने ये भी कहा कि सही मायनों में देखा जाए तो ये प्रोजेक्ट किसी भी इंसान के लिए अद्भुत और यादगार साबित होगा. 

और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ें यहां