स्टॉक में लगाया पैसा, दिखा 8 करोड़ का प्रॉफिट, ऐसे लगाया 87 लाख का चूना

21 June 2024

साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से 1 -2 लाख का नहीं बल्कि 87 लाख रुपये का चूना लगाया है. 

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI Image

विक्टिम को एक मैसेज आया , जिसमें बताया कि आप न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में इनवेस्टमेंट करके भारी रकम कमा सकते हैं. यह मैसेज उन्हें फेसबुक पर एक अनजान व्यक्ति ने किया.

फेसबुक पर आया मैसेज 

Credit: AI Image

अनजान शख्स ने विक्टिम को हाई रिटर्न का लालच दिया और विक्टिम को मनाने के लिए कमाई के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. 

हाई रिटर्न का दिया लालच 

Credit: AI Image

इसके बाद आरोपी ने विक्टिम को शुरुआत में 10 हजार रुपये इनवेस्ट करने को कहा. 

शुरुआत में 10 हजार का इनवेस्ट 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम ने 50 हजार रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिए, जिसके बदले उन्हें 1.42 लाख रुपये का प्रोफिट नजर आने लगा.

50 हजार रुपये लगाए 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को यकीन हो गया कि ये काम सही है. इसके बाद उसने इनवेस्टमेंट करने का प्लान बनाया. 

फेक प्रोफिट देखकर हुआ यकीन 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम ने 30 लाख रुपये इनवेस्ट कर दिए. इसके बाद विक्टिम को काफी रुपयों का प्रोफिट नजर आने लगा.

30 लाख रुपये लगाए 

Credit: AI Image

इसके कुछ देर वे सारे रुपये उस वेबसाइट  के अकाउंट से गायब हो गए. विक्टिम ने जब जांच पड़ताल की, तो उसे बताया कि ठीक से इंस्ट्रक्शन फॉलो नहीं किए, इसलिए वे रुपये डूब गए. 

गायब हुए सारे रुपये 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को और रुपये लगाने का कहा ताकि वह अपने नुकसान की भरपाई कर सके. इसके बाद उसने 57 लाख रुपये का इनवेस्टमें कर दिया. 

फिर लगाए 57 लाख रुपये 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को फेक वेबसाइट पर 8 करोड़ रुपये का प्रोफिट नजर आने लगा. इसके बाद उसने उन रुपयों को निकालने की कोशिश की.

नजर आए फेक 8 करोड 

Credit: AI Image

इसके बाद आरोपी ने विक्टिम को बताया कि सिक्योरिटी कोड की वजह से उन्हें 82 लाख रुपये एक्स्ट्रा की पेमेंट करनी होगी. 

साइबर ठगी का चला पता 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी. 

पुलिस को दी जानकारी 

Credit: AI Image