क्या आपके फोन का कैमरा हो गया हैक? चेक करने का सबसे आसान तरीका 

20 Nov 2023

Aajtak.in

स्मार्टफोन हमारे साथ हमेशा रहता है. कहीं आते-जाते, खाते-पीते यहां तक कि सोते हुए भी वह हमारे आस-पास रहता है. अगर कोई आपके फोन का कैमरा हैक कर लेता है, तब क्या होगा?

हमेशा साथ रहता है फोन

दरअसल, अगर कोई व्यक्ति, हैकर्स या फिर कोई एजेंसी आपके फोन का कैमरा हैक कर लेती है, तो वह आपके सभी सीक्रेट और यहां तक की कुछ प्राइवेट फोटो या वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

प्राइवेट फोटो हो सकती है लीक 

अगर कोई हैकर्स या व्यक्ति ऐसा करता है और आपकी पर्सनल या सीक्रेट वीडियो को कैप्चर कर लेता है, तो वह आपको ब्लैकमेल कर सकता है. आपकी छवि धूमिल करने के लिए फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकता है. 

लीक हो सकते हैं वीडियो 

ऐसे में वह व्यक्ति या स्कैमर्स आपको ब्लैकमेल कर कर सकता है. इसके बदले में वह आपसे भारी भरकम रुपयों की भी डिमांड कर सकता है. 

रुपयों की भी डिमांड? 

अगर आपके स्मार्टफोन का कैमरा हैक हो गया है, तो इसे पहचानना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ एक खास टिप्स फॉलो करनी होगी.

कैसे पहचानें कैमरा हैकिंग?

स्मार्टफोन का कैमरा हैक हुआ या नहीं, इसे चेक करने का सबसे आसान तरीका है. इसके लिए फोन स्क्रीन पर टॉप राइट पर एक साइन नजर आएगा. 

फोन स्क्रीन पर दिखेगा साइन?

स्मार्टफोन के टॉप राइट पर अगर कैमरे के छोटा आइकन या फिर ग्रीन डॉट नजर आता है, तो उसका मतलब है कि वह हैक हो गया है. 

ग्रीन डॉट या छोटा कैमरा आइकन 

फोन का कैमरा हैक हो गया है, तो इसके लिए यूजर्स को उस ऐप की पहचान करनी होगी, जो कैमरा का एक्सेस कर रहा है. 

हैकिंग से कैसे बचें? 

इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप परमिशन चेक करें. ऐप परमिशन में कैमरा आइकन पर क्लिक करके संदिग्ध ऐप पहचान सकते हैं.

सेटिंग्स से मिलेगी जानकारी