एक OTP से मिल जाएगी आपकी कॉल हिस्ट्री, क्या है ये फीचर? 

30 May 2024

एक OTP आपके कितने ही खेल बिगाड़ सकता है. फ्रॉड से लेकर आपकी निगरानी तक में इस OTP का हाथ हो सकता है. 

एक OTP की कीमत

दरअसल, बहुत से लोग दूसरे लोगों की कॉल हिस्ट्री देखना चाहते हैं. ऐसे में आपके लिए एक OTP मुसीबत बन सकता है.

कोई भी देख लेगा कॉल हिस्ट्री

Credit:AI Image   

My Jio ऐप में एक ऐसा फीचर आता है, जिसकी मदद से आप अपनी कॉल हिस्ट्री को चेक कर कर सकते हैं. हालांकि, इस ऐप को कोई भी एक्सेस कर सकता है. 

My Jio ऐप में मिलेगा फीचर

Credit:AI Image   

इसके लिए उसे सिर्फ आपका नंबर और उस पर आने वाला OTP चाहिए होगा. OTP डालते ही उसे My Jio पर आपके अकाउंट का एक्सेस मिल जाएगा. 

चाहिए होगा OTP 

Credit:AI Image   

इस ऐप पर यूजर्स के डेटा, कॉलिंग और SMS तीनों के इस्तेमाल की डिटेल्स होती हैं. इसके लिए हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करना होगा. 

कैसे काम करता है ये फीचर? 

Credit:AI Image   

यहां क्लिक करते ही आपके सामने आपकी प्रोफाइल आती है. यहां पर आपको My Usage का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करना होगा.

My Usage का ऑप्शन मिलेगा 

Credit:AI Image   

यहां आपको कॉलिंग डेटा और SMS तीनों की डिटेल्स मिल जाएंगी. अब आपको कॉल के ऑप्शन पर जाना होगा और स्क्रॉल करके नीचे आना होगा. 

कहां और कितनी की है बात? 

Credit:AI Image   

नीचे आपको डिटेल्ड व्यू स्टेटमेंट का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको 7 दिन, 15 दिन और 30 दिन के साथ कस्टम डेट का ऑप्शन मिलेगा. 

पूरे महीने की मिलेगी डिटेल्स 

Credit:AI Image   

आप किसी भी तारीख के लिए कॉल हिस्ट्री यहां से निकाल सकते हैं. आप सीधे ऐप पर स्टेटमेंट देख सकते हैं या फिर इसे ईमेल पर भी मंगा सकते हैं. 

ईमेल पर मिल जाएगी डिटेल

Credit:AI Image