MWC 2024: Jio की बड़ी तैयारी, ला रहा सस्ता 5G स्मार्टफोन

28 Jan 2024

MWC 2024 एक टेक इवेंट है, जो बार्सिलोना में चल रहा है. इस इवेंट के दौरान दुनियाभर की कंपनियां आती हैं. इस इवेंट में नई जानकारी हाथ लगी है. पता चला है कि Jio सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन तैयार कर रहा है.

Jio ला रहा सस्ता 5G Phone 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग 5G Phone की कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है. हालांकि असली कीमत क्या होगी? उसकी कोई जानकारी नहीं है.

10 हजार रुपये से कम कीमत 

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, Jio के इस लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन में Qualcomm के लेटेस्ट चिपसेट को लगाया जाएगा. यह चिपसेट Affordable प्राइस में फुल 5G एक्सपीरियंस देने का काम करेगी. 

Qualcomm के साथ तैयारी 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Qualcomm में हैडसेट के जनरल मैनेजर और  सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Chris Patrick ने बताया है कि इस प्रोडक्ट को खासतौर से भारतीयों के लिए तैयार किया गया है. 

सस्ते में मिलेगा 5G एक्सपीरियंस 

इस 5G चिपसेट का मकसद कंज्यूमर को किफायती प्राइस में Full 5G मोबाइल का एक्सपीरियंस देने का है. Chris Patrick ने मनी कंट्रोल को यह जानकारी बार्सिलोना में दी, जहां इस समय MWC 2024 चल रहा है. 

चिपसेट कंपनी का भी मकसद 

Qualcomm इंडिया के प्रेसिडेंट सावी सोइन ने बताया कि किफायती 5G डिवाइस की सफलता को पक्का करने के लिए Jio और उपकरण निर्माताओं (ओईएम) से पार्टनरशिप की है. 

Qualcomm- Jio आए साथ

Qualcomm के एग्जीक्युटिव को उम्मीद है कि Affordable 5G स्मार्टफोन नई ऊंचाई तक पहुंच सकता है. इस सेक्टर में अभी बहुत से अवसर हैं. 

Qualcomm को है उम्मीद 

Qualcomm ने Reliance Jio और अन्य पार्टनर के साथ पार्टनरशिप की है. आने वाले समय में भारत में Affordable 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा. 

जल्द लॉन्च होगा सस्ता 5G फोन

5G सिर्फ हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड तक सीमित नहीं है. इससे यूजर्स को नए इनोवेशन का भी एक्सेस मिलेगा.

सिर्फ स्पीड तक नहीं है 5G