5 Feb, 2023 By: Aaj tak Tech

Chrome के लिए जरूर डाउनलोड करें ये टूल्स, काम हो जाएगा आसान

इंटरनेट ने काफी काम को आसान बना दिया है. इस पर मौजूद टूल की मदद से आप लाइफ को और आसान बना सकते हैं. 

अभी इंटरनेट एक्सेस करने के लिए Google Chrome काफी पॉपुलर वेब-ब्राउजर है. 

आप एक्सटेंशन की मदद से Google Chrome को और भी यूजफुल बना सकते हैं.

यहां पर आपको ऐसे ही कुछ एक्सटेंशन के बारे में बता रहे हैं जिसे ऐड करके आप अपने ऑनलाइन काम को आसान बना सकते हैं. 

Checker Plus

इंटरनेट या ऑनलाइन काम करने के दौरान अगर आप कैलेंडर को हैंडी रखना चाहते हैं तो ये बढ़िया एक्सटेंशन है. 

LastPass

कई वेबसाइट्स साइनअप के लिए कहते हैं. ये एक्सटेंशन आपके पासवर्ड को सेव रखेगा और आपको पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी. 

Loom

इस एक्सटेंशन की मदद से आप स्क्रीन और कैमरा को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिे आपको केवल एक क्लिक करना होगा. 

Grammarly

अगर आप भी राइटिंग को एनहेंस करना चाहते हैं तो आप इस एक्सटेंशन को ट्राय कर सकते हैं.

Print Friendly & PDF

इसकी मदद से आप पेपर और इंक की बचत कर सकते हैं. ये टूल नेविगेशन पैन्स, एक्स्ट्रा स्पेस और ऐड्स को प्रिंटिंग से पहले हटा देता है.