15 Feb 2024
WhatsApp ने जहां कई लोगों को फायदा पहुंचाया है, वहीं इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल अब साइबर क्रिमिनल्स भी करने लगे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही केस के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, आज हम आपको साइबर फ्रॉड के एक ऐसे ही केस के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें मुंबई में काम करने वाले युवक को ढाई लाख रुपये का चूना लगाया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
6 फरवरी को अंकुश सोनी नाम के विक्टिम के पास WhatsApp पर एक मैसेज आया. मैसेज करने वाली एक लड़की ने अपना नाम दिव्यांशा ठाकुर बताया. उसने बताया कि वह उसके साथ उसके कॉलेज में पढ़ती है.
विक्टिम ने उसकी प्रोफाइल फोटो आदि को देखा, जिसके बाद उसने फोटो से उसे पहचान लिया. इसके बाद कुछ दिन बातें हुईं.
इसके बाद ठाकुर ने बताया कि उसके पिता बीमार हैं और उसे कुछ रुपयों की जरूरत है. इसके बाद विक्टिम ने उसको 95 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.
इसके बाद ठाकुर और ज्यादा रुपये मांगे, विक्टिम के बैंक की लिमिट खत्म हो चुकी थी, तो उसने अपने दोस्त पवन कुमार से कहकर 60 हजार रुपये ट्रांसफर करा जिए.
इसके बाद ठाकुर ने कुछ रुपये मांगे और विक्टिम ने अपने दूसरे दोस्त से बोलकर उसके बैंक अकाउंट में 40 हजार रुपये ट्रांसफर करा दिए.
इसके बाद विक्टिम से और ज्यादा रुपये मांगे, इसके बाद विक्टिम ने उनके म्युचल फ्रेंड अतुल गर्म से मदद मांगी. अतुल गर्ग ने बताया कि उसके पास भी ऐसा मैसेज आया था.
अतुल गर्ग ने बताया कि उसके पास दिव्यांशा सोनी का अलग नंबर सेव है. इसके बाद उसने ठाकुर को फोन किया और उसके पिता की तबियत के बारे में पूंछा. इसके बाद उसने बताया कि वह एक साइबर फ्रॉड है लोगों को ठग रहा है.