फ्रॉड की शिकायत करने पर दोबारा हुई ठगी, लगा 20 लाख का चूना

16 Jan 2024

साइबर फ्रॉड की एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां मुंबई की एक महिला डबल साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है. महिला को टोटल 20 लाख का चूना लगा. 

साइबर फ्रॉड का डबल अटैक

दरअसल, मुंबई में रहने वाली 49 साल की महिला के साथ पहले एक Bitcoin Investment Fraud हुआ, उसके तुरंत बाद वह दूसरे साइबर फ्रॉड का शिकार हो गईं. 

मुंबई की महिला शिकार 

दरअसल, मुंबई में रहने वाली महिला को दिसंबर में एक मैसेज आया. मैसेज में Bitcoin Investment में हाई रिटर्न का लालच दिया.

इनवेस्टमेंट करने को कहा

पुलिस के मुताबिक, विक्टिम महिला का बेटा अमेरिका में रहता है. 8 दिसंबर को विक्टिम को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया. 

पहले आया मैसेज 

मैसेज में Bitcoin Investment करने को कहा. इसमें 18000 रुपये के इनवेस्टमेंट पर 3000 रुपये के रिटर्न का दावा किया.

हाई रिटर्न का लालच 

इसके बाद महिला ने इनवेस्टमेंट कर दिए और स्कैमर्स ने उसे रसीद भी भेज दी. इसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ, फिर उसे अहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई.

फ्रॉड का हुईं शिकार 

इसके बाद महिला ने कंप्लेंट दर्ज कराने का प्लान किया. महिला ने इंटरनेट पर कंज्यूमर कोर्ट का नंबर सर्च किया और वहां कंप्लेंट दर्ज कराई. 

इंटरनेट से खोजा नंबर 

इसके बाद 21 जनवरी को महिला के पास एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को कंज्यूमर कोर्ट का रिप्रिजेंटेटिव बताया, जो असल में साइबर ठग था. 

ठग ने किया कॉल 

इसके बाद उसने महिला की पूरी मदद करने का वादा किया. इसके बाद उसने महिला के फोन में एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा. 

फोन में इंस्टॉल किया ऐप 

इसके बाद साइबर ठग ने मोबाइल का एक्सेस लिया और महिला के बैंक अकाउंट से उड़ा लिए. 

खाली किया बैंक खाता 

इस पूरे मामले में महिला को 20.27 लाख रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा. महिला के बैंक अकाउंट से टोटल 60 ट्रांजैक्शन हुईं.  

इतने लाख की ठगी