टास्क, टेलीग्राम और धोखा... महिला के साथ ऐसे हुई 10 लाख की ठगी

02 Dec 2023

साइबर फ्रॉड्स के मामले हर दिन देखने को मिल रहे हैं. स्कैमर्स लगातार लोगों को वर्क फ्रॉम होम और इन्वेस्टमेंट जैसे स्कैम में फंसाकर लूट रहे हैं. ऐसा एक नया मामला सामने आया है. 

स्कैमर्स का मायाजाल

मामला नवी मुंबई का है, जहां 29 साल की एक महिला ठगी का शिकार हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कैमर्स ने महिला से 10 लाख रुपये की ठगी की है. 

10 लाख रुपये की ठगी

ये ठगी टास्क स्कैम के जरिए की गई है. अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि दो लोगों ने उससे संपर्क किया था. उन्होंने फोन पर और टेलीग्राम ऐप पर महिला से अगस्त में संपर्क किया. 

अगस्त में किया संपर्क

इसके बाद उन्होंने महिला को कुछ ऑनलाइन टास्क पूरा करने के बदले पैसे कमाने का ऑफर दिया. महिला ने बताया कि दोनों ने वादा किया था कि उसे अच्छा पैसा मिलेगा. 

रिटर्न का किया था वादा 

हालांकि, पैसे मिलने के बजाय स्कैमर्स ने महिला से 9.85 लाख रुपये ठग लिए हैं. स्कैमर्स ने महिला को आश्वासन दिया था कि उन्हें पूरे पैसे फाइनल पेमेंट में मिलेंगे. 

फुल पेमेंट का किया था प्रॉमिस 

महिला को जब लंबे समय तक पैसे नहीं मिले, तो उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. गुरुवार को महिला ने कामोठे पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की. 

पुलिस से की शिकायत 

पुलिस ने IPC और IT एक्ट के तहत ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. साइबर ठगी का ये तरीका नया नहीं है. 

चल रही जांच 

पहले भी स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए इन पैंतरों का इस्तेमाल कर चुके हैं. इंटरनेट और स्मार्टफोन के दौर में आप सावधान रहकर ही खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. 

कैसे बच सकते हैं आप? 

किसी भी अनजान नंबर से आने वाले जॉब ऑफर पर तुरंत भरोसा ना करें. अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, ना तो अनजान प्लेटफॉर्म पर निवेश करें और अपना OTP किसी से शेयर ना करें.

इन बातों का रखें ध्यान