दरअसल, मुंबई में रहने वाले रिटायर फाइनेंस मैनेजर एक अनोखे साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं, जिसमें उन्हें 50 हजार रुपये रिटर्न मिले.
दरअसल, रिटायर ऑफिसर ने 22 नवंबर को 5000 रुपये एक बैंक से दूसरे बैंक में ऑनलाइन ट्रांसफर किए.
इस ट्रांजैक्शन के करीब 6 घंटे के बाद एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया.
इसके बाद कॉल करने वाले ने बताया कि आपने सुबह के समय ट्रांजैक्शन की है, वो फेल हो गई है. जब उसने पूंछा की ऐसा क्यों?
इसके बाद फेक बैंक कर्मचारी ने विक्टिम को बताया कि उनका KYC Update नहीं है. इसके बाद विक्टिम ने पूछा कि वे कैसे KYC अपडेट करा सकते हैं.
फेक बैंक कर्मचारी ने बताया कि इसके लिए One-Time Password (OTP) शेयर करना होगा, जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया है.
इसके बाद विक्टिम के पास एक और OTP मैसेज आया है, जिसे विक्टिम ने फेक बैंक कर्मचारी को शेयर कर दिया. इसके बाद आरोपी ने कॉल काट दिया.
कॉल काटने के बाद विक्टिम ने ऐप पर अपना बैंक अकाउंट चेक किया. तो उसे पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपये काट लिए है.
इसके बाद विक्टिम ने दोबारा स्कैमर्स को कॉल किया और पूंछा कि रुपये क्यों काटे? इसके बाद आरोपी ने बताया कि जल्द ही आपको रुपये वापस आए जाएंगे. इसके बाद विक्टिम ने कई कॉल की. कुछ देर बाद उन्हें 50 हजार रुपये रिटर्न कर दिए.