हाल फिलहाल में साइबर फ्रॉड के कई मामले देखने को मिल रहे हैं. स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए तरह-तरह से जाल बिछा रहे हैं. मुंबई में साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है.
एक बुजुर्ग महिला दुबई के लिए फ्लाइट बुक कर रही थी, जब वो साइबर फ्रॉड का शिकार हो गईं. इस मामले में पीड़ित ने 4.4 लाख रुपये गंवा दिए हैं.
महिला एक पॉपुलर वेबसाइट से अपने लिए फ्लाइट टिकट बुक करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन स्कैमर्स ने टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के सही कॉन्टैक्ट को अपने नंबर से रिप्लेस कर दिया था.
रिपोर्ट की मानें तो पीड़िता का नाम गीता शिनॉय है, जो जुहू की रहने वाली हैं. 64 साल की पीड़िता Skyscanner से टिकट बुकिंग की कोशिश कर रही थी, लेकिन वो एक फेक वेबसाइट पर पहुंच गईं.
टिकट बुकिंग के लिए उन्हें जो नंबर मिला, उस पर कॉल करने पर ठग ने Skyscanner का रिप्रेजेंटेटिव बनकर उनसे बात की.
उसने महिला को अपने मोबाइल फोन पर Any Desk ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. पीड़िता को लगा ये टिकट बुकिंग का सामान्य प्रॉसेस है.
उन्होंने स्कैमर के बताए प्रॉसेस को फॉलो किया. जैसे ही महिला ने अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड किया और कोड को शेयर कर दिया, फ्रॉड को उनके फोन का एक्सेस मिल गया.
फ्रॉडस्टर ने इस मौके का फायदा उठाते हुए महिला के बैंक अकाउंट से 4.4 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. जब महिला को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
इस तरह के फ्रॉड का शिकार कोई भी हो सकता है. स्कैमर्स ईमेल, फोन या मैसेज के जरिए आपको संपर्क करने की कोशिश करते हैं. इस तरह से ईमेल या मैसेज से आपको सावधान रहना चाहिए.
किसी भी ऑनलाइन कॉन्टैक्ट से संपर्क करने से पहले उसे वेरिफाई जरूर कर लें. किसी भी रिमोट एक्सेस ऐप को कभी डाउनलोड ना करें और अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी से शेयर ना करें.
स्कैमर्स कई बार आपसे Any Desk जैसे रिमोट एक्सेस वाले ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए कहते हैं. अगर आपको इस तरह की कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखती है, तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें.