13 Jun 2024
स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह की चाल चलते रहते हैं. फेक रिव्यू और रेटिंग के जाल में लोगों को फंसाकर ठगी करना काफी ज्यादा पॉपुलर है.
Credit: AI Image
इस स्कैम का शिकार कई लोग हो चुके हैं. हाल में ही इसका शिकार एक महिला डॉक्टर हुई हैं. मामला मुंबई का है, जहां एक्स्ट्रा कमाई के चक्कर में डॉक्टर के साथ स्कैम हुआ.
Credit: AI Image
रिपोर्ट्स की मानें तो पीड़ित महिला BMC में काम करती हैं. उन्हें Telegram पर एक महिला ने मैसेज किया था, जिसने खुद को Airbnb का कर्मचारी बताया.
Credit: AI Image
स्कैमर ने पीड़िता से टेलीग्राम पर संपर्क किया था. उसने महिला डॉक्टर को Airbnb की प्रॉपर्टीज रेट करके पैसे कमाने का ऑफर दिया था.
Credit: AI Image
डॉक्टर ने शुरुआत में कुछ प्रोडक्ट्स का रिव्यू किया और उन्हें 11 हजार रुपये मिले. इसके बाद उन्होंने ज्यादा पैसे कमाने के लिए इस प्रकिया को जारी रखा.
Credit: AI Image
हालांकि, कुछ वक्त बाद उनसे 11 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया, जिससे वो उस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करके और ज्यादा काम कर पाएंगी.
Credit: AI Image
डॉक्टर ने अलग-अलग वक्त पर कुल 17.27 लाख रुपये की पेमेंट की. वहीं फर्जी प्लेटफॉर्म पर उनके अकाउंट में 37.48 लाख रुपये दिख रहे थे.
Credit: AI Image
जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उन्हें बताया गया कि कुल अमाउंट का 30 परसेंट विड्रॉल पूरा करने में कटेगा. इसके बाद उन्हें स्कैम का शक हुआ.
Credit: AI Image
उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी और इस केस में FIR कराई. इस तरह के स्कैम का शिकार आप भी हो सकते हैं.
Credit: AI Image
इस तरह के ऑफर्स कई बार किसी बड़ी कंपनी के नाम पर दिए जाते हैं. आपको वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर मिलने वाले इन ऑफर्स के प्रति सतर्क रहना चाहिए.
Credit: AI Image
किसी भी कंपनी और उसकी सर्विस के बारे में एक बार इंटरनेट पर जरूर सर्च कर लें. क्या ऐसी कोई जॉब वो कंपनी देती है या फिर ये स्कैम है.
Credit: AI Image
काम करने के लिए कभी भी पेमेंट ना करें. अपनी बैंकिंग डिटेल्स अनजान लोगों से शेयर ना करें. कोई टास्क शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करें.
Credit: AI Image