Amazon से 55 हजार का फोन खरीदा, पैकेट से निकला ये सस्ता सामान

1 Aug 2024

Credit:Getty

Amazon एक फिर से गलत डिलिवरी की वजह से चर्चा में आ गया है. दरअसल, हाल ही में मुंबई के एक शख्स ने ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ Fir दर्ज कराई है.

Amazon फिर से चर्चा में  

Credit: Reuters 

मुंबई के बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (BEST) में डिप्टी इंजीनियर के पद पर काम करने वाले अमर च्वाहण ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई है. 

BEST में डिप्टी इंजीनियर

Credit: Getty

मुंबई के इस शख्स ने 13 जुलाई को Amazon India से एक ऑर्डर किया. यह 54999 रुपये का फोल्ड फोन था, जिसका नाम Techno Phantom V Fold है. 

फोल्ड फोन किया था ऑर्डर 

Credit: Getty

ऑर्डर करने के 2 दिन शख्स का पार्सल उसके घर पर डिलिवर हो गया. इसके बाद शख्स ने जब पार्सल बॉक्स को ओपेन किया, तो बॉक्स ओपेन करते ही उसके होश उड़े गए.

बॉक्स ओपेन करते उड़े होश 

Credit:Getty

शिकायत में बताया है कि जब उसने बॉक्स को ओपेन किया, तो उसे 6 कप का सेट मिला. यह चाय वाले कप थे. 

बॉक्स में निकले 6 कप 

Credit: Getty

इसके बाद शख्स ने Amazon और सेलर फर्म से भी बातचीत की. इसके बावजूद उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. 

Amazon से की बातचीत 

Credit: AP

इसके बाद शख्स ने Amazon में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है. इसके पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. हालांकि Amazon की तरफ से कोई कमेंट सामने नहीं आया है. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

Credit: AP

इससे पहले भी एक केस सामने आया था, जहां Amazon India के द्वारा डिलिवरी किए गए बॉक्स में सांप निकला था. यह खबर बीते महीने सामने आई थी. 

पहले निकला था सांप 

Credit: Reuters 

जून में बेंगलुरू की महिला ने एक Xbox को ऑर्डर किया था. इसके बाद जब डिलिवरी बॉक्स को उन्होंने ओपेन किया, तो उसके अंदर से सांप निकला था. यह वीडियो उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था.

पोस्ट हुआ था वायरल 

Credit: Getty