कहीं आप तो नहीं करते ये गलती
भारत में ऑनलाइन स्कैम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर क्रिमिनल्स तरह-तरह के पैंतरे लोगों को ठगने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शराब के ऑनलाइन स्कैम से जुड़ा हुआ है.
दरअसल, एक शख्स ऑनलाइन शराब स्टोर के बारे में सर्च कर रहा था, जब उसके साथ ये फ्रॉड हुआ. मामला मुंबई का है, जहां शख्स को 1 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई के मालाबार हिल्स इलाके में रहने वाला एक शख्स ऑनलाइन शराब स्टोर के बारे में सर्च कर रहा था. सर्च के दौरान 49 वर्षिय शख्स को साउथ मुंबई की एक शॉप Peekay Wines की डिटेल्स मिली.
शख्स ने दुकान से शराब ऑर्डर करने के लिए फोन किया. हालांकि, थोड़ी देर में चीजें संदिग्ध होने लगीं, जब दुकान वाले से OTP मांगा. दरअसल, पीड़ित ने दुकानवाले से इनवॉयस मांगा था.
इसके बाद कथित दुकानवाले ने OTP शेयर करने के लिए कहा. जैसे से पीड़ित ने स्कैमर से अपना OTP शेयर किया, उसके अकाउंट से 1.2 लाख रुपये कट गए.
जब पीड़ित को इसका अंदाजा हुआ, तो उसने FIR दर्ज कराई. ये कोई पहला मामला नहीं है. इस तरह के मामले हर दिन सामने आते हैं. कुछ वक्त पहले ही एक और शख्स के साथ ऑनलाइन शराब खरीदने में ऐसा स्कैम हुआ था.
अब सवाल है कि इस तरह के स्कैम से आप बच कैसे सकते हैं. इनसे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो सावधान रहना है. आप जितना सर्तक रहेंगे, स्कैम में फंसने के चांस उतने ही कम रहेंगे.
कई बार स्कैमर्स फेक वेबसाइट, फेक शॉप आदि बनाकर किसी के फंसने का इंतजार करते हैं. जैसे ही कोई यूजर इंटरनेट पर सर्च करके उन नंबर्स पर संपर्क करता है. स्कैमर्स अपना काम शुरू कर देते हैं.
इंटरनेट से किसी भी नंबर को निकालते वक्त सावधान रहें. अपना OTP शेयर ना करें. साथ ही किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें, ना ही किसी अननोन ऐप को डाउनलोड करें.