05 March 2024
इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, यहां तक कि अब कई काम इंटरनेट पर ही किए जा सकते हैं. ऐसी ही सोच के साथ एक व्यक्ति ने फोन से पार्ट टाइम जॉब शुरू की और आखिर में वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया.
दरअसल, साइबर फ्रॉड का लेटेस्ट मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक शख्स को 2.16 लाख रुपये का चूना लगा. विक्टिम को ऑनलाइन टास्क कंप्लीट करने का काम दिया था.
मुंबई में रहने वाले एक व्यक्ति को एक महिला का Whatsapp पर मैसेज आया. महिला ने बताया कि डेली 2 हजार रुपये से 5 हजार रुपये तक की कमाई की जा सकती है. यह एक पार्ट टाइम जॉब है.
महिला ने विक्टिम को एक टेलीग्राम ग्रुप से कनेक्ट होने को कहा. इसके बाद विक्टिम को छोटे टास्क दिए गए, जिसके बदले में उसे 150 रुपये और 200 रुपये का रिटर्न मिला.
इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स महिला ने विक्टिम को ठगने के लिए एक हाई रिटर्न प्लान बताया. विक्टिम को 5,000 रुपये के बदले में 18,400 रुपये के रिटर्न के बारे में बताया.
इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने बताया कि उसने टास्क कंप्लीट करने में गलती की है. इसके बाद उसे 2.15 लाख रुपये इनवेस्टमेंट करने को कहा. उसने वे रुपये ट्रांसफर कर दिए.
जब उसे रिटर्न नहीं मिला, तब उसे समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है. इसके बाद उसने यह जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज करा दी. पुलिस ने सोमवार को यह कंप्लेंट दर्ज की.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आने वाले किसी भी मैसेज पर आंख बंद करके यकीन ना करें. अक्सर लोग पार्ट टाइम जॉब के नाम पर कई लोगों को चूना लगा रहे हैं.
अनजान नंबर से आने वाली किसी कॉल पर अपने बैंक का OTP शेयर ना करें. ऐसा करने से आपको भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है.