साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को एक्स्ट्रा कमाई का चक्कर भारी पड़ा है. इसमें व्यक्ति को 20 लाख रुपये का चूना लगा.
दरअसल, पार्ट टाइम जॉब को लेकर आजकल बहुत से साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. इस तरह के फ्रॉड के जाल में बहुत से लोग आसानी से फंस जाते हैं.
नया मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक 29 साल के व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 20 लाख रुपये गायब हो गए हैं. आइए इस मामले के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
नवी मुंबई में रहने वाले व्यक्ति के पास एक मैसेज आया, जहां उन्हें पार्ट टाइम नौकरी का लालच दिया. इसके बाद विक्टिम इस ऑनलाइन जॉब के चक्कर में आ गया.
वॉट्सऐप पर आए मैसेज पर विक्टिम को पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर दिया, उसके बाद एक टेलीग्राम ग्रुप से कनेक्ट होने को कहा.
मुंबई के रहने वाले व्यक्ति को आसान कमाई के लिए सिंपल टास्क कंप्लीट करने को कहा. इसके बाद रिटर्न देने का वादा भी किया.
इसके बाद विक्टिम को जाल में फंसाने के लिए स्कैमर्स ने एक अलग प्लान बताया और हाई रिटर्न देने का वादा किया, जो आमतौर पर इस तरह के स्कैम में होता है.
इसके बाद विक्टिम ने स्कैमर्स को अलग-अलग अकाउंट और अलग-अलग दिन कुल 20.22 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. यह स्कैम 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच हुआ.
विक्टिम द्वारा रिटर्न मांगने पर उसे कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसे समझ आया कि वह स्कैम का शिकार हो गया है और उसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.