28 Jan 2024
साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है, जहां एक एक बुजुर्ग व्यक्ति शिकार बना है. कॉल करने वाले ने खुद एक ऑफिसर बताया. उसने बुजुर्ग को कहा कि हमें आपके नाम का एक पार्सल मिला है.
इस पार्सल में गैर कानूनी पदार्थ मिला. इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति को वीडियो कॉल पर आने को कहा. इसके बाद बुजुर्ग को 3.5 लाख का चूना लगा. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
दरअसल, विक्टिम का नाम विरेंदर श्रॉफ है. जो मशीन टूल और पार्ट्स मैन्युफैक्चर में काम करते हैं. उनके पास एक व्यक्ति का कॉल किया, जो लखनऊ कस्टम से था.
इसके बाद कॉल करने ने बताया कि उन्हें एक 4 किलोग्राम का पार्सल मिला है, जो विक्टिम के नाम से है. इसमें कुछ कपड़े, लैपटॉप और 150 ग्राम ड्रग मिला.
कॉलर ने बताया कि इस पार्सल को म्यांमार स्थित जॉन डेविड को भेजा जा रहा था. इसके बाद विक्टिम को जांच के लिए लखनऊ आने को कहा.
इसके कुछ देर विक्टिम के पास एक अन्य कॉल आया. कॉल करने ने बताया कि वह लखनऊ स्थित गोमती नजर पुलिस स्टेशन से बोल रहा है.
इसके बाद फर्जी पुलिस वाले ने विक्टिम के खिलाफ कंप्लेंट की बात कही और वीडियो कॉल पर स्टेटमेंट रिकॉर्ड करनी है. इस दौरान उसने पर्सनल डिटेल्स शेयर कीं.
इसके बाद विक्टिम को बताया कि वह 38 करोड़ रुपये हवाला के जरिए ट्रांसफर कर रहे थे. इसके बदले में उन्हें 3.8 करोड़ रुपये मिलने थे.
इसके बाद विक्टिम काफी घबरा गया. इसके बाद विक्टम से 3.5 करोड़ रुपये की डिमांड की. विक्टिम ने तुरंत रुपये ट्रांसफर कर दी.
इसके बाद जब विक्टिम ने इस मामले की जानकारी अपने परिवार को दी, तब उन्हें पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. इसके बाद उन्हें कंप्लेंट दर्ज कराई.