'पार्सल स्कैम' में फंसे बुजुर्ग, लगा 3.5 लाख का चूना, ना करें ये गलती

28 Jan 2024

साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है, जहां एक एक बुजुर्ग व्यक्ति शिकार बना है. कॉल करने वाले ने खुद एक ऑफिसर बताया. उसने बुजुर्ग को कहा कि हमें आपके नाम का एक पार्सल मिला है.

मुंबई का व्यक्ति हुआ शिकार 

इस पार्सल में गैर कानूनी पदार्थ मिला. इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति को वीडियो कॉल पर आने को कहा. इसके बाद बुजुर्ग को 3.5 लाख का चूना लगा. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

पार्सल स्कैम में फंसा 

दरअसल, विक्टिम का नाम विरेंदर श्रॉफ है. जो मशीन टूल और पार्ट्स मैन्युफैक्चर में काम करते हैं. उनके पास एक व्यक्ति का कॉल किया, जो लखनऊ कस्टम से था. 

बताया, लखनऊ से बोल रहा हूं

इसके बाद कॉल करने ने बताया कि उन्हें एक 4 किलोग्राम का पार्सल मिला है, जो विक्टिम के नाम से है. इसमें कुछ कपड़े, लैपटॉप और 150 ग्राम ड्रग मिला. 

4 किलो का है पार्सल 

कॉलर ने बताया कि इस पार्सल को म्यांमार स्थित जॉन डेविड को भेजा जा रहा था. इसके बाद विक्टिम को जांच के लिए लखनऊ आने को कहा. 

दूसरे देश जा रहा था 

इसके कुछ देर विक्टिम के पास एक अन्य कॉल आया. कॉल करने ने बताया कि वह लखनऊ स्थित गोमती नजर पुलिस स्टेशन से बोल रहा है.

आया एक अन्य कॉल 

इसके बाद फर्जी पुलिस वाले ने विक्टिम के खिलाफ कंप्लेंट की बात कही और वीडियो कॉल पर स्टेटमेंट रिकॉर्ड करनी है. इस दौरान उसने पर्सनल डिटेल्स शेयर कीं. 

वीडियो कॉल पर दी डिटेल्स 

इसके बाद विक्टिम को बताया कि वह 38 करोड़ रुपये हवाला के जरिए ट्रांसफर कर रहे थे. इसके बदले में उन्हें 3.8 करोड़ रुपये मिलने थे. 

कहा, 38 करोड़ का हावाला केस

इसके बाद विक्टिम काफी घबरा गया. इसके बाद विक्टम से 3.5 करोड़ रुपये की डिमांड की. विक्टिम ने तुरंत रुपये ट्रांसफर कर दी. 

मांगे इतने करोड़ रुपये 

इसके बाद जब विक्टिम ने इस मामले की जानकारी अपने परिवार को दी, तब उन्हें पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. इसके बाद उन्हें कंप्लेंट दर्ज कराई. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट