17 July 2024
साइबर ठगी के आए दिन नए नए केस सामने आ रहे हैं, जहां कई भोले-भाले लोगों के लाखों रुपये उड़ा लिए जाते हैं.
Credit: AI image
साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मुंबई की महिला डॉक्टर साइबर ठगी का शिकार हुई हैं.
Credit: AI image
महिला के साथ एक विदेशी डॉक्टर की मुलाकात LinkedIn पर हुई. उसने खुद को तलाकशुदा बताया और महिला डॉक्टर से ऐसे कई दिनों तक बात हुई.
Credit: AI image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच बातचीत बीते साल जून से शुरू हुई. महिला डॉक्टर अपनी मां के साथ रहती हैं.
Credit: AI image
आरोपी महिला ने खुद का इंट्रोडक्शन एक आयरिश डॉक्टर के रूप में बताई. उसने खुद का नाम जोश फर्नाडेंस एलियास सांटियो बताया.
Credit: AI image
फेक डॉक्टर ने बताया कि उसका तलाक हो चुका है. वह एक प्लास्टिक सर्जन है. दोनों के बीच इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के जरिए बात होती रही.
Credit: AI image
दोनों के बीच दोस्ती हो गई. इसके बाद करीब 1 साल तक चली बातचीत के बाद आरोपी ने महिला डॉक्टर को कॉल किया.
Credit: AI image
आरोपी डॉक्टर ने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर है. उसके पास कुछ रकम है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 8 लाख रुपये है.
Credit: AI image
उसे टैक्स क्लियर के लिए कुछ रुपये चाहिए. इसके बाद महिला ने उसको रुपये ट्रांसफर कर दिए. ऐसे करते-करते महिला ने करीब 32 लाख रुपये ट्रांसफर किए.
Credit: AI image
विक्टिम डॉक्टर महिला को आरोपी हमेशा रकम वापस करने का वादा करता और फिर दोबारा रुपये मांग लेता. महिला के खाते से कई रुपये जाने के बाद उसे साइबर ठगी का पता चला.
Credit: AI image
विक्टिम डॉक्टर महिला को आरोपी हमेशा रकम वापस करने का वादा करता और फिर दोबारा रुपये मांग लेता. महिला के खाते से कई रुपये जाने के बाद उसे साइबर ठगी का पता चला.
Credit: AI image