11 June 2024
76 साल के शख्स को इनवेस्टमेंट फ्रॉड के नाम पर लूटा है. इसमें विक्टिम को एक महीने में 100 प्रतिशत प्रोफिट रिटर्न का वादा किया था.
Credit: AI image
पुलिस कंप्लेंट के मुताबिक, शिकायतकर्ता अलग-अलग ऑटोमोबाइल कंपनियों के स्पेयर पार्ट्स को इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करते हैं.
Credit: AI image
साइबर ठगी ने विक्टिम को बड़े-बड़े सपने दिखाकर झांसे में लिया. आरोपी ने कहा कि वह 3.81 करोड़ रुपये के बदले 12 करोड़ रुपये कर देगा.
Credit: AI image
साइबर ठगी की शुरुआत एक कॉल से हुई. विक्टिम को इस साल जनवरी के आखिरी सप्ताह में एक अनजान यूजर्स का WhatsApp पर कॉल आया.
Credit: AI image
कॉलर ने दावा कि वह Viking Global Investors 122 से मान्यता प्राप्त है. शुरुआत में उसने इन्वेस्टमेंट को एक महीने के अंदर डबल करने का वादा किया.
Credit: AI image
इसके बाद आरोपी को एक WhatsApp Group जॉइन करने को कहा. वहां कई लोग खुद को इनवेस्टर्स बताते हैं और मैसेज करते. कई बार वे इनवेस्टमेंट सजेशन के लिए थैंक्यू बोलते.
Credit: AI image
इसके बाद बिजनेस मैन ने एक मोबाइल ऐप्लीकेशन को इंस्टॉल किया, जिसका नाम ‘Growwapp’ था. इसके बाद उसने इनवेस्टमेंट करना शुरू कर दिया.
Credit: AI image
फेक इनवेस्टमेंट का यह खेल 14 फरवरी से 27 मार्च तक चला. इस दौरान उसने 21 ट्रांजैक्शन कीं. इस दौरान उन्होंने 3.31 करोड़ रुपये का इनवेस्मेंट कर दिया.
Credit: AI image
इसके बाद 28 मार्च को जब उसने 1.13 करोड़ रुपये निकालने की कोशिश की, तो साइबर ठग ने उन्हें टैक्स की पेमेंट करने को कहा.
Credit: AI image
इसके बाद विक्टिम ने दो दिन के अंदर 50 लाख रुपये की पेमेंट कर दिया. इसके बाद आरोपी ने कम्युनिकेशन बंद कर दिया.
Credit: AI image
इसके बाद विक्टिम किसी भी तरह से आरोपी से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहा था. इसके बाद उसे पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हुआ है.
Credit: AI image
फिर उसने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी और 30 अप्रैल को कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
Credit: AI image