8 करोड़ का बॉक्स, 8 महीने चला स्कैम, मुंबई के बुजुर्ग को लगाया 3.3 करोड़ का चूना 

15 Nov 2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड का नया मामला सामना आया है, जहां एक बड़े ही अनोखे तरीके jसे मुंबई के व्यक्ति को 3.3 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. 

साइबर फ्रॉड का नया केस 

दरअसल, मुंबई के रहने वाले 75 साल के व्यक्ति  की एक महिला बातचीत हुई, जिसने खुद को यूक्रेन का बताया. इसके बाद उसने 8 करोड़ रुपये का लालच दिया और आखिर में 3.3 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. 

खुद को बताया यूक्रेनी 

दरअसल, मुंबई में रहने वाले एक कंपनी के मालिक के पास एक महिला का ईमेल आता है. वह खुद को यूक्रेन निवासी बताती है और उसने अपना नाम एसेमा बताया.

ईमेल के जरिए कनेक्ट 

महिला ने बुजुर्ग व्यापारी को बताया कि मौजूदा यूक्रेन वॉर के चलते, उसका व्यापार बरबाद हो रहा है. अब वह इंडिया में अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है और इसके लिए वह मशीनरी भी खरीदेगी. 

यूक्रेन वॉर का सहारा 

इसके बाद महिला ने बताया कि उसने एक बॉक्स भेजा है, जिसमें 9.7 लाख अमेरिकी डॉलर कैश (करीब 8 करोड़ रुपये) हैं. यह रकम बिजनेस शुरू करने में मदद करेगा.

8 करोड़ रुपये का बॉक्स 

इसके बाद महिला ने बुजुर्ग को बताया कि उसके द्वारा भेजा गया बॉक्स इंडोनेशिया के जकार्ता में सीज़ हो गया है. फिर उसने कहा कि वह उसके लिए कुछ रुपये भेज दे तो वह बॉक्स डिलिवरी हो सकेगा. 

बॉक्स सीज़ होने का झांसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 8 महीने तक चले इस स्कैम के दौरान विक्टिम ने करीब 101 अलग-अलग अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए. 

8 महीने चला स्कैम 

8 करोड़ रुपये के लालच में बुजुर्ग व्यक्ति ने 3.3 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. लेकिन आखिर में उसे कुछ हाथ नहीं लगा.

3.3 करोड़ रुपये  का लगा चूना 

इसके बाद महिला ने कुछ रुपये की मांगने की कोशिश की. साथ ही व्यक्ति को धमकाया कि अगर वह पेमेंट नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ एक्शन होगा.

पेमेंट ना करने पर धमकाया