27 Aug 2024
Credit: AI Image
मुंबई के एक शख्स को WhatsApp पर मैसेज मिला और वह एक व्हाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा बन गया. इस ग्रुप का नाम foreign experts था. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली.
Credit: AI Image
इस ग्रुप में शेयर मार्केट से जुड़ी टिप्स दी जाती हैं. किसी एक खास कंपनी के शेयर के बारे में बताया जाता. इसके बाद विक्टिम ने ग्रुप पिक्चर और बायो आदि चेक किया.
Credit: AI Image
इस दौरान विक्टिम को यह ग्रुप सही लगा. इसके बाद उसने भी इस ग्रुप की मदद से इनवेस्टमेंट करने का प्लान बना लिया.
Credit: AI Image
इसके बाद स्कैमर्स ने शख्स से संपर्क किया और उसे Institutional Trading Account ओपेन करने को कहा.
Credit: AI Image
इसके लिए उसे ऐप इंस्टॉल करने को कहा. इस ऐप में इनवेस्टमेंट का फेक प्रोफिट दिखाया जाता है. विक्टिम ने टोटल 90 लाख रुपये की इनवेस्टमेंट कर दी.
Credit: AI Image
एक बार इनवेस्टमेंट के बाद विक्टिम को ऐप में 15.9 करोड़ रुपये का प्रोफिट नजर आने लगी. इसके बाद उसकी खुशी की ठिकाना नहीं रहा.
Credit: AI Image
फिर विक्टिम ने जब रुपयों को निकालने की कोशिश की तो वह ऐसा नहीं कर सका. इसके बाद स्कैमर्स ने विक्टिम को बताया कि उसका अमाउंट ब्लॉक हो गया है.
Credit: AI Image
अमाउंट को दोबारा खोलने के लिए स्कैमर्स ने टोटल प्रोफिट की 10 पर्सेंट की डिमांड कर दी. इसके लिए 1.45 करोड़ रुपये की फीस मांगी.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद विक्टिम ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.
Credit: AI Image