Antilia Reuters 4ITG 1745648753931

मुकेश अंबानी के Antilia में नहीं है एक भी AC, ऐसे मिलती है कूलिंग 

AT SVG latest 1

26 Apr 2025

Credit- PTI/ Reuters

Antilia ReutersITG 1745648756674

मुकेश अंबानी का घर Antilia मुंबई का एक आइकॉनिक रेजिडेंस टावर है. इस आइकॉनिक टावर में ही भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का पूरा परिवार रहता है. 

आइकॉनिक है ये बिल्डिंग 

Credit- PTI/ Reuters

Antilia PTI02ITG 1745648735835

27 मंजिला इस मकान की कीमत लगभग 15 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है. इस घर को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है. 

27 मंजिल की है ये बिल्डिंग 

Credit- PTI/ Reuters

Antilia PTI04ITG 1745648741765

रिपोर्ट्स की मानें तो Antilia में ट्रेडिशनल एयर कंडीशनर नहीं है. एक्सटर्नल यूनिट की वजह से बिल्डिंग का विजुअल अपील खराब होगा. 

नहीं है एक भी AC 

Credit- PTI/ Reuters

Antilia Reuters 3ITG 1745648750909

इतना ही नहीं एयर कंडीशनर की वजह से बिल्डिंग में लगे मार्बल और ग्लास खराब हो सकते हैं. इसलिए बिल्डिंग में सोफेस्टिकेटेड सेंट्रलाइज्ड कूलिंग सिस्टम लगा है. 

खराब हो सकते हैं मार्बल 

Credit- PTI/ Reuters

Antilia Reuters 2ITG 1745648747915

इस सोफेस्टिकेटेड सेंट्रलाइज्ड कूलिंग सिस्टम को मैन्युअली कंट्रोल नहीं किया जा सकता है. ये सिस्टम घर को ठंडा रहने में काफी मदद करता है. 

नहीं कर सकते हैं कंट्रोल 

Credit- PTI/ Reuters

Antilia PTIITG 1745648732456

एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी ने एक बार इस बिल्डिंग के बारे में शेयर किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो धनवंतरी एक फैशन शूट के लिए Antilia गई थी. 

एक्ट्रेस ने किया था दावा 

Credit- PTI/ Reuters

Shreya Dhanwanthary 5

उन्होंने ठंड लगने पर मैनेजर को टेम्परेचर बढ़ाने के लिए कहा. मैनेजर ने ऐसा करने से मना कर दिया और बताया कि घर के आर्किटेक्चर की वजह से टेम्परेचर बदल नहीं सकते हैं.

क्या हुआ था? 

Credit- PTI/ Reuters

Antilia PTI03ITG 1745648738860

मुकेश अंबानी की इस बिल्डिंग के टॉप पर हेलीपैड, स्नो रूम, स्पा, टेंपल, प्राइवेट थिएटर, बालरूम, मल्टीपल पूल और एक आइसक्रीम पार्लर है. 

क्या है इस बिल्डिंग में? 

Credit- PTI/ Reuters

Antilia PTI05ITG 1745648744866

बिल्डिंग के 27वें फ्लोर पर मुकेश अंबानी का पूरा परिवार रहता है. नीता अंबानी ने इसकी वजह 'नैचुरल लाइट और वेंटिलेशन' बताया था. 

27वें फ्लोर पर रहता है परिवार 

Credit- PTI/ Reuters