26 Apr 2025
Credit- PTI/ Reuters
मुकेश अंबानी का घर Antilia मुंबई का एक आइकॉनिक रेजिडेंस टावर है. इस आइकॉनिक टावर में ही भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का पूरा परिवार रहता है.
Credit- PTI/ Reuters
27 मंजिला इस मकान की कीमत लगभग 15 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है. इस घर को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है.
Credit- PTI/ Reuters
रिपोर्ट्स की मानें तो Antilia में ट्रेडिशनल एयर कंडीशनर नहीं है. एक्सटर्नल यूनिट की वजह से बिल्डिंग का विजुअल अपील खराब होगा.
Credit- PTI/ Reuters
इतना ही नहीं एयर कंडीशनर की वजह से बिल्डिंग में लगे मार्बल और ग्लास खराब हो सकते हैं. इसलिए बिल्डिंग में सोफेस्टिकेटेड सेंट्रलाइज्ड कूलिंग सिस्टम लगा है.
Credit- PTI/ Reuters
इस सोफेस्टिकेटेड सेंट्रलाइज्ड कूलिंग सिस्टम को मैन्युअली कंट्रोल नहीं किया जा सकता है. ये सिस्टम घर को ठंडा रहने में काफी मदद करता है.
Credit- PTI/ Reuters
एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी ने एक बार इस बिल्डिंग के बारे में शेयर किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो धनवंतरी एक फैशन शूट के लिए Antilia गई थी.
Credit- PTI/ Reuters
उन्होंने ठंड लगने पर मैनेजर को टेम्परेचर बढ़ाने के लिए कहा. मैनेजर ने ऐसा करने से मना कर दिया और बताया कि घर के आर्किटेक्चर की वजह से टेम्परेचर बदल नहीं सकते हैं.
Credit- PTI/ Reuters
मुकेश अंबानी की इस बिल्डिंग के टॉप पर हेलीपैड, स्नो रूम, स्पा, टेंपल, प्राइवेट थिएटर, बालरूम, मल्टीपल पूल और एक आइसक्रीम पार्लर है.
Credit- PTI/ Reuters
बिल्डिंग के 27वें फ्लोर पर मुकेश अंबानी का पूरा परिवार रहता है. नीता अंबानी ने इसकी वजह 'नैचुरल लाइट और वेंटिलेशन' बताया था.
Credit- PTI/ Reuters