23 May 2024
महेंद्र सिंह धोनी आजकल IPL Match को लेकर काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया से लेकर इंस्टाग्राम रील्स और शॉर्ट्स आदि पर वे ट्रेंड में रहते हैं.
आज आपको बताने जा रहे हैं कि महेंद्र सिंह धोनी को कौन सा वीडियो गेम पसंद है. खाली समय में वे अपने iPad पर कौन सा गेम खेलते हैं.
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी फ्लाइट में Candy Crush Saga के साथ स्पॉट हो चुके हैं. बीते साल एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वे Candy Crush Saga गेम खेल रहे थे.
बीते साल जून में एक हवाई यात्रा के दौरान MS Dhoni को फ्लाइट में कैंडी क्रश गेम खेलते हुए देखा था, जो फोटो काफी वायरल भी हुई थी.
Candy Crush Saga भारत में एक पॉपुलर मोबाइल है, ये गेम साल 2012 में लॉन्च किया था.
यह एक बहुत ही सिंपल गेम हैं, जिसमें कुछ स्टेज होती हैं. इन स्टेज को एक-एक करके पार करना होता है. एक टाइम था, जब बच्चे से लेकर बड़ी आयु वाले लोग भी इस गेम को खेलते थे.
Candy Crush Saga गेम को पहले फेसबुक के लिए जारी किया था, उसके बाद उसे एंड्रॉयड, IOS और विंडोज प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया था. एंड्रॉयड पर ये अभी है.
महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल कहा जाता है. क्रिकेट ग्राउंड हो या फिर कोई अन्य लोकेशन वे अपने कूल बिहेवियर के लिए काफी फेमस रहते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी को Candy Crush Saga गेम खेलते स्पॉट किया था, जिसके बाद ये गेम दोबारा ट्रेंड करने लगा था और बहुत से लोगों ने इसे इंस्टॉल भी किया. वायरल पोस्ट के बाद 3 घंटे में 30 लाख डाउनलोड मिले थे.