बताया गेम लवर्स
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने कहा है कि उन्हें भी कैंडी क्रश गेम खेलना काफी पसंद है. यह जानकारी उन्होंने कोर्ट के जज के सामने दी.
कोर्ट में जज के साथ हुई बाचतीच के दौरान नडेला ने कहा, उन्होंने कहा कि वह भी पॉपुलर मोबाइल गेम कैंडी क्रेश खेलते हैं. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है.
नडेला ने कहा कि वे plays Call of Duty गेम को भी खेलते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें कंसोल गेम, पीसी गेम और मोबाइल गेम भी पसंद हैं.
कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वे प्लेन के अंदर कैंडी क्रश खेलते हुए नजर आए थे.
MS Dhoni की हाल ही में एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें एयर होस्टेस ने उन्हें चॉकलेट दी थी. इस फोटो में चॉकलेट के साथ उनका टैब भी दिखा था, जिसमें कैंडी क्रश गेम था.
Candy Crush साल 2014-2015 के दौरान बहुत लोकप्रिय था, बस, मेट्रो या फिर ट्रेन आदि में कई लोगों को कैंड्री क्रश खेलते हुए देखा जा सकता था.
कैंडी क्रेश में कई स्टेज में मौजूद हैं. अन्य गेम की तरह इसमें भी जैसे-जैसे स्टेज आगे बढ़ते रहते हैं, यूजर्स का क्रेज बढ़ता चला जाता है.
इस गेम को खेलते हुए कई लोगों को बड़ी ही आसानी से देखा जा सकता है. बस, ट्रेन या मेट्रो आदि में ढेरों लोग ये गेम खेलते हुए नजर आते थे.
धोनी जब कैंडी क्रश गेम के साथ स्पॉट हुए थे, तो उनका नाम माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था.