06 Oct 2024
Youtube के बड़े स्टार MrBeast ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि जब उनकी मौत हो जाएगी, उसके बाद भी उनका Youtube चैनल जिंदा रहेगा और उस पर पोस्ट आएंगी.
MrBeast अपने कारनामो की वजह से पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं. उनका असली नाम जिम्मी डोनल्डसन है. Youtube पर उनके 318 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
उन्होने खुलासा किया है कि उनके पास पहले से रिकॉर्डेड कंटेंट है, जो इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह उनकी मौत के बाद भी उनके चैनल का लाइव रखेगा.
Credit: Credit name
26 साल के YouTuber MrBeast ने अपनी स्ट्रैटेजी से खुलासा किया है और बताया कि उनकी मौत के बाद भी उनका चैनल लाइव रहेगा. उन्होंने 15 वीडियो तैयार किए हैं.
Youtuber ने बताया कि उन्होंने करीब 15 वीडियो को शूट किया है, जो उनकी मौत के बाद अपलोड करने के लिए तैयार रहेंगे.
MrBeast ने बताया कि मेरी कंपनी में कुछ लोग हैं, जो मेरे पुराने कंप्यूटर के बारे में जानते हैं. उन्हें पता है कि वीडियो कहां पर है.
उन्होंने आगे कहा, जैसा मैं था, वहां वैसा ही मिलूंगा. ये वीडियो एक महीने में एक ही अपलोड होंगे.
MrBeast ने साल 2012 में अपने चैनल की शुरुआती की थी. सिर्फ 12 साल में आज उनके 318 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं.
MrBeast ने हाल ही में भारतीय म्यूजिक कंपनी T-Series के Youtube चैनल को पछाड़ दिया था. मौजूदा समय में MrBeast के 318 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.