27 साल का अरबपति YouTuber लॉन्च कर रहा है अपनी फोन कंपनी

05 Sep 2025

Credit: Instagram/MrBeast

पॉपुलर यूट्यूबर MrBeast एक नए सेक्टर में एंट्री कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो 27 साल के अरबपति अपनी फोन कंपनी ला रहे हैं.

ला रहे अपनी कंपनी 

Credit: Instagram/MrBeast

बिजनेस इंसाइडर के मुताबिक, MrBeast अगले साल तक अपनी मोबाइल फोन सर्विस लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

शुरू करेंगे मोबाइल सर्विस 

Credit: Instagram/MrBeast

MrBeast सिर्फ मोबाइल फोन सर्विस ही नहीं बल्कि फिनटेक और मोबाइल गेमिंग में भी उतरने की योजना में हैं.

गेम भी लॉन्च करेंगे 

Credit: Instagram/MrBeast

यूट्यूबर के नए प्लान के मुताबिक वे मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर भी स्थापित करेंगे. इसके तहत वो मौजूदा कंपनियों के साथ मिलकर मोबाइल फोन सर्विस देंगे.

कैसे मिलेगी सर्विस? 

Credit: Instagram/MrBeast

MrBeast इसके लिए किसी कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं. इस पार्टनरशिप की मदद से उन्हें मोबाइल नेटवर्क बनाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे. 

फॉलो कर सकते हैं ये प्लान

Credit: Instagram/MrBeast

ये योजना हॉलीवुड एक्टर रायन रेनॉल्ड्स की मोबाइल सर्विस जैसी होगी. माना जा रहा है कि ये सर्विस अगले साल तक लॉन्च होगी. 

अगले साल होगी लॉन्च 

Credit: Instagram/MrBeast

MrBeast जिस तरह की सर्विस लॉन्च करने वाले हैं, वो विदेशों में काफी पॉपुलर है. कई सेलिब्रिटीज ऐसी सर्विस ऑफर करते हैं. 

पॉपुलर है ये तरीका 

Credit: Instagram/MrBeast

इसके लिए वे मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के साथ पार्टनरशिप करते हैं और अपने नाम से सर्विस लॉन्च करते हैं. रायन रेनॉल्ड्स ऐसा ही एक नाम हैं. 

कंपनियों के साथ मिलते हैं हाथ

Credit: Instagram/MrBeast

उन्होंने अपनी मोबाइल सर्विस Mint को साल 2023 में T-Mobile को 1.35 अरब डॉलर में बेच दिया था. MrBeast के YouTube सब्सक्राइबर्स की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा है.

40 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

Credit: Instagram/MrBeast