05 Sep 2025
Credit: Instagram/MrBeast
पॉपुलर यूट्यूबर MrBeast एक नए सेक्टर में एंट्री कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो 27 साल के अरबपति अपनी फोन कंपनी ला रहे हैं.
Credit: Instagram/MrBeast
बिजनेस इंसाइडर के मुताबिक, MrBeast अगले साल तक अपनी मोबाइल फोन सर्विस लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
Credit: Instagram/MrBeast
MrBeast सिर्फ मोबाइल फोन सर्विस ही नहीं बल्कि फिनटेक और मोबाइल गेमिंग में भी उतरने की योजना में हैं.
Credit: Instagram/MrBeast
यूट्यूबर के नए प्लान के मुताबिक वे मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर भी स्थापित करेंगे. इसके तहत वो मौजूदा कंपनियों के साथ मिलकर मोबाइल फोन सर्विस देंगे.
Credit: Instagram/MrBeast
MrBeast इसके लिए किसी कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं. इस पार्टनरशिप की मदद से उन्हें मोबाइल नेटवर्क बनाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे.
Credit: Instagram/MrBeast
ये योजना हॉलीवुड एक्टर रायन रेनॉल्ड्स की मोबाइल सर्विस जैसी होगी. माना जा रहा है कि ये सर्विस अगले साल तक लॉन्च होगी.
Credit: Instagram/MrBeast
MrBeast जिस तरह की सर्विस लॉन्च करने वाले हैं, वो विदेशों में काफी पॉपुलर है. कई सेलिब्रिटीज ऐसी सर्विस ऑफर करते हैं.
Credit: Instagram/MrBeast
इसके लिए वे मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के साथ पार्टनरशिप करते हैं और अपने नाम से सर्विस लॉन्च करते हैं. रायन रेनॉल्ड्स ऐसा ही एक नाम हैं.
Credit: Instagram/MrBeast
उन्होंने अपनी मोबाइल सर्विस Mint को साल 2023 में T-Mobile को 1.35 अरब डॉलर में बेच दिया था. MrBeast के YouTube सब्सक्राइबर्स की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा है.
Credit: Instagram/MrBeast