27 साल के इस अरबपति YouTuber को मिला कस्टम डायमंड प्ले बटन

30 July 2025

Photo: Instagram/@MrBeast

YouTuber Jimmy Donaldson उर्फ  MrBeast ने आखिरकार अपने चैनल्स से 400 मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे करने वाले वे पहले Youtuber बन चुके हैं, जिसके लिए उन्हें कस्टम प्ले बटन मिला है. 

मिला कस्टम प्ले बटन 

Photo: Instagram/@MrBeast

MrBeast की अचीवमेंट के लिए कस्टम Play Buton मिला है, जिसके बीच में ब्लू स्टोन है. यह अन्य डायमंड प्ले बटन्स से अलग है और इसे खासतौर से MrBeast की अचीवमेंट के लिए कस्टमाइज किया गया है. 

बीच में है ब्लू स्टोन 

Photo: Instagram/@MrBeast

MrBeast को मिलने वाला बटन्स अपने आप में काफी अलग है. इसपर मेटल पॉलिश और उसके अंदर बीच में ब्लू स्टोन को लगाया है. 

बेहद खास है बटन 

Photo: Instagram/@MrBeast

मंगलवार को MrBeast ने अपने Instagram पेज से एक फोटो पोस्ट की है. इसमें वे कस्टम प्ले बटन रिसीव करते हुए नजर आए हैं. 

Instagram पर किया पोस्ट

Photo: Instagram/@MrBeast

MrBeast को कस्टम प्ले बटन YouTube CEO Neal Mohan ने सौंपा है. इस फोटो में बाईं तरफ MrBeast और दाईं तरफ Neal Mohan हैं.

YouTube CEO ने सौंपा बटन

Photo: Instagram/@MrBeast

जिमी डॉनल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट ने Youtuber की दुनिया में एक नया ट्रेंड शुरू किया है. उनके ट्रेंड को फॉलो करके कई लोगों ने लाखों सब्सक्राइबर बनाए हैं. 

शुरू किया नया ट्रेंड 

Photo: Instagram/@MrBeast

MrBeast ने 1 जून 2025 को 400 मिलियन सब्सक्राइबर्स की संख्या को पार कर लिया था.  उनके दुनियाभर में सब्सक्राइबर हैं.

जून में छुआ था मुकाम 

Photo: Instagram/@MrBeast

MrBeast पहले ही सब्सक्राइबर की संख्या में भारतीय म्यूजिक कंपनी T-Series को पछाड़ चुके हैं. T-series के करीब 299 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. 

T-Series को पछाड़ चुके हैं

Photo: Instagram/@MrBeast

MrBeast इस साल की शुरुआत में ही बिलेनियर क्लब में शामिल हो चुके हैं. उनकी नेटवर्थ 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर बताई है. ये जानकारी सेलिब्रिटी नेटवर्थ ने दी थी.

बन चुके हैं बिलेनियर 

Photo: Instagram/@MrBeast