99 रुपये में मिल रहा मूवी टिकट, fukrey 3 से Jawan तक पर ऑफर 

12 Oct 2023

Aajtak.in

13 अक्टूबर को National Cinema Day 2023 है. इस दौरान सिनेमा प्रेमियों को तौहफा देने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस दौरान सिर्फ 99 रुपये या उसके आसापास की कीमत में मूवी टिकट बुक कर सकते हैं.

नेशनल सिनेमा डे पर ऑफर 

दरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बताया कि करीब 4,000 हजार सिनेमा हॉल्स ने इस कार्यक्रम में पार्टिसिपेंट किया है. इसमें  PVR INOX, Cinepolis, and Movie Time जैसे नाम शामिल हैं. 

4 हजार सिनेमा हॉल्स शामिल

National Cinema Day 2023 के मौके पर सिनेमा एसोसिएशन चाहता है कि अधिक से अधिक लोग मूवी थिएटर में पहुंचे और भारतीय सिनेमा का आनंद उठाएं. 

ज्यादा लोगों को लाने का प्लान

दरअसल, माने-माने टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म  BookMyShow, PayTM और ऑफिशियल चेन वेबसाइट्स चुनिंदा थिएटर्स पर 99 रुपये या उसके आसपास की कीमत में मूवी टिकट दे रही हैं. 

कहां-कहां मिल रहा ऑफर ? 

99 रुपये वाले ऑफर का फायदा उठाने के लिए 13 अक्टूबर की टिकट बुकिंग करनी होगी. यह ऑफर सिर्फ 13 अक्टूबर के लिए वैलिड है. 

इस डेट पर ऑफर 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 99 रुपये में मूवी टिकट वाला ऑफर सिर्फ बॉलीवुड मूवीज पर है. इस दौरान अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जवान, मिशन रानीगंज और फुकरे 3 जैसी फिल्मों को सस्ते में देख सकते हैं. 

बॉलीवुड मूवीज पर ऑफर

99 रुपये की टिकट वाला ऑफऱ IMAX, 4DX और रिक्लाइनर जैसी प्रीमियम सर्विस पर लागू नहीं होगा. इसके लिए यूजर्स को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. 

IMAX, 4DX पर ऑफर नहीं 

यह ऑफर कई लेटेस्ट फिल्मों के लिए लिस्टेड है, इसमें फुकरे 3, जवान, मिशन रानीगंज, द वैक्सीन वॉर जैसी फिल्में हैं. 

कई नई फिल्मों पर ऑफर 

जब हमने इस ऑफर को चेक किया तो यह BookMy Show पर 13 को कई फिल्म 99 रुपये या उससे आसपास की कीमत में मिल रहीं. 

ऑफर की रिएलिटी?