Motion Sensor Light: स्मार्टफोन की तरफ आजकल लोग घर में भी एडवांस फीचर्स चाहते हैं. कई लोग तो इसके लिए महंगे प्रोडक्ट तक खरीद लेते हैं.
आज हम आपको एक ऐसे सस्ते प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप काफी कम दाम में एक स्मार्ट होम जैसा फीचर प्राप्त कर सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं Motion Sensor बल्ब के बारे में. इस तरह की लाइट ऑटो ऑन-ऑफ फीचर के साथ आती है, जिसका मतलब है कि आपको बार-बार लाइट ऑन या ऑफ नहीं करनी पडे़गी.
दरअसल, भारतीय बाजार में कई मोशन सेंसर लाइट मौजूद हैं. इन्हें आप घर के किसी भी कोने में लगा सकते हैं. इतना नहीं किचन और बाथरूम में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. घर के बाहर भी लगा सकते हैं.
मोशन सेंसर लाइट को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से लेकर स्थानीय बाजार से खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 249 रुपये है. इसमें कई जाने-माने ब्रांड के प्रोडक्ट मौजूद हैं.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart समेत कई प्लेटफॉर्म पर ये प्रोडक्ट मौजूद हैं. इतना ही नहीं, स्थानीय बाजार से भी इन्हें खरीद सकते हैं.
मोशन सेंसर बल्ब को ऑन या ऑफ करने के लिए, उसके स्विच को टच करने की जरूरत नहीं है. अक्सर गीले हाथ से स्विच छूने पर बिजली का जोर का झटका लग सकता है.
मोशन सेंसर बल्ब का इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान है. इसे घर के किसी भी साधारण होल्डर में लगाया जा सकता है. इसके बाद यह काम करना शूरू कर देगा.
स्मार्ट मोशन सेंसर लाइट की मदद से यूजर्स से आप खुद चोरों से भी बचाए रख सकते हैं. दरअसल, अगर कोई अंधेरे में घर में घुसने की कोशिश करेगा तो ये लाइट ऑटोमैटिक ऑन हो जाएगी.