क्या आप चाहते हैं कि आपके घर में कोई आए तो लाइट्स खुद-ब-खुद ऑन हो जाएं. ऐसी लाइट्स आपने रिजॉट या होटल्स में देखी होंगी.
Pic Credit: urf7i/instagramहम आपके लिए कुछ सस्ते ऑप्शन लेकर आए हैं, जो आपके घर पर ऐसा एक्सपीरियंस प्रोवाइड कर सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramजैसे आप या कोई और इन लाइट्स के सेंसर की रेंज में आएगा. ये खुद ऑन हो जाएंगी. आपको ऑनलाइन इस तरह की कई लाइट्स मिल जाएंगी.
Pic Credit: urf7i/instagramआप Amazon या Flipkart से ऐसी लाइट्स को ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram500 से 600 रुपये की कीमत पर आप इस तरह की लाइट्स को ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramहमें ऐमेजॉन पर एक 7 वॉट का बल्ब मिला जो मोशन सेंसर फीचर्स के साथ आता है. इसकी कीमत 586 रुपये है.
Pic Credit: urf7i/instagramये बल्ब 6 मीटर तक की रेंज में काम करता है. जैसे ही कोई शख्स सेंसर की रेंज में आता है. लाइट्स ऑन हो जाती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइतना ही नहीं ये बल्ब फोटोसेंसिटिविटी कंट्रोल के साथ आता है. यानी रोशनी होने पर ये लाइट को ऑन नहीं करेगा.
Pic Credit: urf7i/instagram