31 Jan, 2023 By: Aajtak

घर में घुसते ही ऑन हो जाएंगी लाइट्स, बेहद सस्ते हैं ये बल्ब 

ऑटोमेटिक ऑन होगी लाइट

क्या आप चाहते हैं कि आपके घर में कोई आए तो लाइट्स खुद-ब-खुद ऑन हो जाएं. ऐसी लाइट्स आपने रिजॉट या होटल्स में देखी होंगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या आप चाहते हैं ऐसी लाइट्स? 

हम आपके लिए कुछ सस्ते ऑप्शन लेकर आए हैं, जो आपके घर पर ऐसा एक्सपीरियंस प्रोवाइड कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऑनलाइन कई ऑप्शन मौजूद

जैसे आप या कोई और इन लाइट्स के सेंसर की रेंज में आएगा. ये खुद ऑन हो जाएंगी. आपको ऑनलाइन इस तरह की कई लाइट्स मिल जाएंगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

कहां से खरीद सकते हैं आप? 

आप Amazon या Flipkart से ऐसी लाइट्स को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कितनी है कीमत? 

500 से 600 रुपये की कीमत पर आप इस तरह की लाइट्स को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कितनी है क्षमता? 

हमें ऐमेजॉन पर एक 7 वॉट का बल्ब मिला जो मोशन सेंसर फीचर्स के साथ आता है. इसकी कीमत 586 रुपये है.

Pic Credit: urf7i/instagram

कितनी है रेंज? 

ये बल्ब 6 मीटर तक की रेंज में काम करता है. जैसे ही कोई शख्स सेंसर की रेंज में आता है. लाइट्स ऑन हो जाती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मिलेंगे कई फीचर्स 

इतना ही नहीं ये बल्ब फोटोसेंसिटिविटी कंट्रोल के साथ आता है. यानी रोशनी होने पर ये लाइट को ऑन नहीं करेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram