घर में चोरों की होगी नो एंट्री!

कदम रखते ही ऑन हो जाएगी लाइट 

14 Aug 2023

Aajtak.in

घर में रोशनी के लिए लाइट Bulb, ट्यूब लाइट, LED लाइट आदि का इस्तेमाल होता है, जिन्हें On/Off किया जाता है. लेकिन आज आपको कुछ ऐसे बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एडवांस सेंसर के साथ आते हैं.

ये हैं एडवांस Bulb 

दरअसल, भारत में कम कीमत में ढेरों Motion Sensor Bulb आते हैं. यह बल्ब किसी भी एक्टिविटी पर ऑटोमैटिक ऑन होने की काबिलियत रखते हैं. एक्टिविटी न होने पर बंद भी हो जाते हैं.

ऑटोमैटिक On/Off

दरअसल, Motion Sensor Bulb का प्राइस सेगमेंट काफी विशाल है. ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India पर हमें ये बल्ब 299 रुपये की शुरुआती प्राइस के साथ नजर आए. 

क्या है कीमत

Motion Sensor Bulb की मदद से न सिर्फ बिजली की सेविंग होती है, बल्कि आपका घर एक स्मार्ट होम जैसे फीचर्स से भी लैस हो जाता है. इससे दूसरों पर अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा. 

क्या है फायदा 

Motion Sensor Bulb चोरों से भी सेफ्टी के काम आ सकता है. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अगर कोई चोर घर में घुसने की कोशिश करेगा, तो ये एडवांस बल्ब ऑटोमैटिक ऑन हो जाएंगे.  ऐसे में वह अंधेरा का फायदा नहीं उठा पाएगा. 

चोरों से सेफ्टी 

Motion Sensor Bulb ऑनलाइन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart और दूसरी वेबसाइट वेबसाइट पर लिस्टेड मिल जाएगा. वहीं स्थानीय बाजार से भी खरीदे जा सकते हैं. देखें ऐसे ही सस्ते ऑप्शन. 

कहां से खरीदें 

Amazon India पर लिस्टेड, Halonix Radar 10W B22 की कीमत 299 रुपये है. इस कीमत में सिर्फ एक ही बल्ब मिलेगा. यह मोशन सेंसर बल्ब है.

299 रुपये में आता है ये बल्ब 

Panasonic का 9W LED Radar Motion Sensor Bulb 395 रुपये में आता है. इस कीमत में सिंगल बल्ब मिलेगा.इसमें कूल डे व्हाइट पावर मिलेगी. इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 850 Lumen में है. 

Panasonic का बल्ब 

PHILIPS का मोशन सेंसर वाला बल्ब Amazon पर 422 रुपये में लिस्टेड है. यह B22 LED Bulb है. इसमें क्रिस्टल व्हाइट पावर मिलेगी.

PHILIPS का भी बल्ब