By: Aajtak.in
रात के समय में बंद कमरे या फिर बाथरूम की लाइट ऑन करने में कई लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कई बार बड़ा हादसा भी हो जाता है.
Motion Sensor Light ऑटोमैटिक ऑन और ऑफ होती हैं. इसे बंद कमरे, बाथरूम या फिर सीढ़ियों पर लगाया जा सकता है.
Flipkart और Amazon पर ढेरों मोशन सेंसर बल्ब, लाइट और स्ट्रिप्स लिस्टेड हैं, जिन्हें खरीद सकते हैं. आगे देखें ऐसे ही ऑप्शन.
मोशन सेंसर के साथ आने वाली लाइट और बल्ब अलग-अलग प्राइस सेगमेटं में मौजूद हैं. जाने-माने ब्रांड का बल्ब करीब 500 रुपये में आएगा.
फिलिप्स का मोशन सेंसर बल्ब एमेजॉन पर 459 रुपये में लिस्टेड है. यह 9W का बल्ब है. जानकारी के मुताबिक, इसमें आई कंफर्ट टेक्नोलॉजी है.
हेलोनिक्स ब्रांड का यह बल्ब मोशन सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ आता है. 10W का बल्ब Amazon पर 326 रुपये में लिस्टेड है.
मोशन सेंसर तकनीक के साथ बल्ब के अलावा कुछ ट्यूबलाइट भी मौजूद हैं. इसका नाम PHILIPS Motion Sensor 20W LED Batten/Tubelight है, जिसकी कीमत 642 रुपये है.
बाजार में Orient नाम का ब्रांड भी मोशन सेंसर वाले बल्ब बेचती है. 10W का बल्ब एमेजॉन पर 324 रुपये में मिल रहा है.
पैनासोनिक का यह मोशन सेंसर वाला बल्ब एमेजॉन पर तीन बल्ब के सेट में रूप में लिस्टेड है. इन तीनों बल्ब की कुल कीमत 1150 रुपये है.
दरअसल, मोशन सेंसर तकनीक पर काम करने वाले बल्ब या लाइट एक्टिविटी होने पर करीब 20 सेकेंड तक ऑन रहते हैं, उसके बाद ऑफ हो जाते हैं.